खूंटीः तोरपा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के हार्डकोर दस्ता सदस्य कुलन कोनगाड़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाी है. गिरफ्तार आरोपी कुलन चोरी की अपाचे बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कहीं जा रहा था. पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के छलावे में फंसते हजारों युवा, भागने पर होते है लैंडमाइंस के शिकार
तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कई मामलों में वांछित नक्सली अम्बा पखना की तरफ आने वाला है. सूचना पर डीएसपी ने तोरपा अंचल और तोरपा थाने की टीम को अम्बा पखना सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान में लगा दिया. इसी दौरान नक्सली कुलन कोनगाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी ने प्रेस रिलीज कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है.
कई मामलों में था वांछित
गिरफ्तार नक्सली कुलन कोनगाड़ी कई मामलों में वांछित था. आरोपी पर तोरपा,रनिया और कामडारा थाना में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए, पॉक्सो एक्ट समेत 5 मामले दर्ज हैं. अभियान में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार,संदीप बनर्जी, डीएसपी के अंगरक्षक और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.