ETV Bharat / state

खूंटी में नक्सली मानसिंह मुंडा गिरफ्तार, बम प्लांट करने में था माहिर

खूंटी में पुलिस ने नक्सली मानसिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. मानसिंह मुंडा के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और नक्सली पोस्टर मिला है. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है. पुलिस को इसकी महीनों से तलाश थी.

naxali-mansingh-munda-arrested-in-khunti
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:22 PM IST

खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को भी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. बम प्लांट कर सरकारी भवनों को उड़ाने, लैंड माइंस लगाकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने में माहिर नक्सली मानसिंह मुंडा को अड़की पुलिस ने हेमरोम जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और नक्सली पोस्टर बरामद किया है.

एसपी ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खूंटी, अड़की, सायको में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मानसिह मुंडा दिसंबर 2019 में सेल्दा स्वास्थ्य केंद्र को डायनामाइट से उड़ाने में भी शामिल रहा है, जबकि सरायकेला जिला में भी इस तरह के घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है, मानसिंह मुंडा कुख्यात इनामी नक्सली अमित मुंडा, महाराज प्रामाणिक और पूर्व नक्सली बोयदा पहान दस्ते का सक्रिय सदस्य है, मानसिंह की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

हेमरोम जंगल से गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सदस्य हेमरोम और उसके आसपास के इलाकों में बैनर पोस्टर चिपकाने की तैयारी में है, सूचना पर डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी पंकज कुमार, 26 बटालियन एसएसबी के पदाधिकारियों ने छापेमारी दल का गठन किया और हेमरोम जंगल में छापेमारी की, इस दौरान एक सक्स को पकड़ा गया, जिसके पास से पुलिस ने नक्सली बैनर, हथियार और कारतूस बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम मानसिंग मुंडा बताया.

इस भी पढे़ं:- खूंटी में माओवादी सदस्यों ने की थी ग्राम प्रधान की हत्या, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

छापेमारी दल में डीएसपी अशीष महली, एसएसबी के सहायक समादेष्टा तर्निश कुमार हंस, इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसएसबी निरीक्षक नीरज कुमार, पुअनि पवन कुमार, जयदेव कुमार, सुशांत सुंडी उप निरीक्षक प्रभात कुमार समेत अड़की थाना सशत्र बल और एसएसबी हुंट के सशत्र बल शामिल थे.

खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को भी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. बम प्लांट कर सरकारी भवनों को उड़ाने, लैंड माइंस लगाकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने में माहिर नक्सली मानसिंह मुंडा को अड़की पुलिस ने हेमरोम जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और नक्सली पोस्टर बरामद किया है.

एसपी ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खूंटी, अड़की, सायको में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मानसिह मुंडा दिसंबर 2019 में सेल्दा स्वास्थ्य केंद्र को डायनामाइट से उड़ाने में भी शामिल रहा है, जबकि सरायकेला जिला में भी इस तरह के घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है, मानसिंह मुंडा कुख्यात इनामी नक्सली अमित मुंडा, महाराज प्रामाणिक और पूर्व नक्सली बोयदा पहान दस्ते का सक्रिय सदस्य है, मानसिंह की गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

हेमरोम जंगल से गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सदस्य हेमरोम और उसके आसपास के इलाकों में बैनर पोस्टर चिपकाने की तैयारी में है, सूचना पर डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी पंकज कुमार, 26 बटालियन एसएसबी के पदाधिकारियों ने छापेमारी दल का गठन किया और हेमरोम जंगल में छापेमारी की, इस दौरान एक सक्स को पकड़ा गया, जिसके पास से पुलिस ने नक्सली बैनर, हथियार और कारतूस बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम मानसिंग मुंडा बताया.

इस भी पढे़ं:- खूंटी में माओवादी सदस्यों ने की थी ग्राम प्रधान की हत्या, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

छापेमारी दल में डीएसपी अशीष महली, एसएसबी के सहायक समादेष्टा तर्निश कुमार हंस, इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसएसबी निरीक्षक नीरज कुमार, पुअनि पवन कुमार, जयदेव कुमार, सुशांत सुंडी उप निरीक्षक प्रभात कुमार समेत अड़की थाना सशत्र बल और एसएसबी हुंट के सशत्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.