खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव के 60 वर्षीय शख्स 19 वर्षीय युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. युवती के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया करता था. पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती छह माह की गर्भवती हो गई. परिवार वाले युवती की स्थिति देख हैरान हो गए. तत्काल उसे चेकअप के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्भवती होने की बात बताई. पूछताछ में युवती ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया कि रिश्ते में नाना ने ही उसे डरा धमका कर उसके साथ गलत करता था.
डरा धमका कर करता रहा दुष्कर्म
परिजनों के अनुसार, युवती घर में अपनी भाभी के साथ रहती थी. घर के बाकी पुरुष सदस्य राज्य से बाहर काम करने गए थे. लॉकडाउन के दौरान परिजन अपने गांव लौटे. वहीं, जानकारी होने पर परिजन थाना पहुंच पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेटे की मौते के बाद सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में पसरा मातम
भेजा गया जेल
पीड़ित के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है. युवती ने लिखित आवेदन में बताया है कि रिश्ते में नाना ने ही उसे बहला फुसलाकर छह माह पूर्व जंगल ले गया था. जहां उसने दुष्कर्म किया. उसके बाद लगातार डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.