खूंटी: जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्य समारोह में होने वाले सामूहिक परेड और ड्रिल का रिहर्सल मंगलवार से कचहरी मैदान में चल रहा है. रिहर्सल में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ की टीम ने भाग लिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा है.
सादगी से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान में होगा. समारोह स्थल में अतिथियों और अधिकारियों के बैठने के लिए मंच तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में कई प्रकार की सावधानी बरतने का निर्देश भी मिला है. जिसके कारण इस बार झंडोत्तोलन कार्यक्रम को सादगी से करने का निर्णय भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का डीसी ने किया निरीक्षण, सीडीपीओ के साथ सुधार पर की चर्चा
उपायुक्त करेंगे झंडोत्तोलन
जिला प्रशासन ने कोविड को देखते हुए इस बार स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा है. समारोह में जिला पुलिस, एसआईआरबी और सीआरपीएफ के जवान झंडे को सलामी देंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कचहरी मैदान में उपायुक्त शशि रंजन झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखने का निर्देश उपायुक्त ने दिए है. झंडोत्तोलन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. जो उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन कर रही है.