ETV Bharat / state

Khunti News: मन का मिलन पखवाड़ा की खूंटी में हुई शुरुआत, डालसा सचिव ने कहा- मध्यस्थता के माध्यम से कराएं वादों का निपटारा - डालसा खूंटी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से खूंटी में मन का मिलन पखवाड़ा शुरू हो गया है. खूंटी कोर्ट परिसर में आयोजित पखवाड़ा के दौरान डालसा सचिव मनोरंजन सिंह ने लोगों से पखवाड़ा का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पखवाड़ा में आपसी सुलह पर वादोंं का निपटारा किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 3:37 PM IST

खूंटीः कोर्ट परिसर में सोमवार को मन का मिलन पखवाड़ा की शुरुवात की गई. यह कार्यक्रम 29 मई से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा. झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्य्क्ष सत्यप्रकाश की अगुवाई में मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन खूंटी में किया गया. मन का मिलन पखवाड़ा के तहत जिले के लोग अपने लंबित पुराने और नए मामले, वाद-विवाद आदि दोनों पक्षों की आपसी सहमति और सुलह से मध्यस्थता के द्वारा निपटाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी उपकारा के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, एनडीपीएस एक्ट में जेल था बंद

इन मामलों को मध्यस्थता से सुलझाएंः इस कार्यक्रम के माध्यम से जमीन संबंधी विवाद, पारिवारिक विवाद, तलाक संबंधी मामले, आपराधिक सुलहनीय मामले, वाहन दुर्घटना संबंधी मामले, विद्युत, उत्पाद विभाग संबंधी मामले, वाणिज्य मामले, चेक बाउंस समेत विभिन्न नए और पुराने मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से मन का मिलन पखवाड़ा में सुलझा सकते हैं. कई बार पारिवारिक विवाद और जमीन-जायदाद मामले के कारण मनमुटाव और हत्या जैसी नौबत आती है.

14 जून तक पखवाड़ा मनाया जाएगाः खूंटी कोर्ट के डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से ही मध्यस्थता द्वारा विभिन्न तरह के मामलों का निपटारा किया जाता था. समाज में आपसी समन्वय से जमीन-जायदाद के मामलों का भी सुलह किया जाता था. उसी तर्ज पर झालसा के निर्देश पर डालसा खूंटी ने 29 मई से 14 जून तक मन का मिलन पखवाड़ा मनाया जाएगा.

दोनों पक्षों की सहमति से होता है वादों का निपटाराः इस कार्यक्रम से किसी की हार-जीत नहीं होगी, बल्कि दोनों पक्षों के आपसी सहमति से वादों का निपटारा किया जाता है. इससे मन का विद्वेष समाप्त हो जाता है. दोनों पक्षों को इसमें मध्यस्थता टीम द्वारा त्वरित न्याय, निःशुल्क और संपूर्ण न्याय मिलता है. इस फैसले के खिलाफ फिर कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है. दोनों पक्ष संतुष्ट होकर खुशी-खुशी वापस जाते हैं.

खूंटीः कोर्ट परिसर में सोमवार को मन का मिलन पखवाड़ा की शुरुवात की गई. यह कार्यक्रम 29 मई से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा. झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्य्क्ष सत्यप्रकाश की अगुवाई में मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन खूंटी में किया गया. मन का मिलन पखवाड़ा के तहत जिले के लोग अपने लंबित पुराने और नए मामले, वाद-विवाद आदि दोनों पक्षों की आपसी सहमति और सुलह से मध्यस्थता के द्वारा निपटाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी उपकारा के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, एनडीपीएस एक्ट में जेल था बंद

इन मामलों को मध्यस्थता से सुलझाएंः इस कार्यक्रम के माध्यम से जमीन संबंधी विवाद, पारिवारिक विवाद, तलाक संबंधी मामले, आपराधिक सुलहनीय मामले, वाहन दुर्घटना संबंधी मामले, विद्युत, उत्पाद विभाग संबंधी मामले, वाणिज्य मामले, चेक बाउंस समेत विभिन्न नए और पुराने मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से मन का मिलन पखवाड़ा में सुलझा सकते हैं. कई बार पारिवारिक विवाद और जमीन-जायदाद मामले के कारण मनमुटाव और हत्या जैसी नौबत आती है.

14 जून तक पखवाड़ा मनाया जाएगाः खूंटी कोर्ट के डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से ही मध्यस्थता द्वारा विभिन्न तरह के मामलों का निपटारा किया जाता था. समाज में आपसी समन्वय से जमीन-जायदाद के मामलों का भी सुलह किया जाता था. उसी तर्ज पर झालसा के निर्देश पर डालसा खूंटी ने 29 मई से 14 जून तक मन का मिलन पखवाड़ा मनाया जाएगा.

दोनों पक्षों की सहमति से होता है वादों का निपटाराः इस कार्यक्रम से किसी की हार-जीत नहीं होगी, बल्कि दोनों पक्षों के आपसी सहमति से वादों का निपटारा किया जाता है. इससे मन का विद्वेष समाप्त हो जाता है. दोनों पक्षों को इसमें मध्यस्थता टीम द्वारा त्वरित न्याय, निःशुल्क और संपूर्ण न्याय मिलता है. इस फैसले के खिलाफ फिर कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है. दोनों पक्ष संतुष्ट होकर खुशी-खुशी वापस जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.