खूंटीः भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की तबीयत विगत चार महीने से खराब है. उनकी आंखों में समस्या होने के कारण कई अन्य बीमारी हो गई हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है. बीमार सुखराम मुंडा की सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसको लेकर वंशज के परिवार ने निराशा जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- Khunti News: बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के बाद अभी हालत में सुधार
सुखराम मुंडा ने बताया कि आंखों में सूजन होने के कारण उन्हें परेशानी हुई थी, उसके बाद इलाज कराया तो चेहरे पर सूजन आ गया. इसके बाद तमाड़ में एक वैद्य से इलाज कराने के बाद अभी रांची स्थित एक डॉक्टर से इलाज चल रहा है. पहले से कुछ सुधार है लेकिन उनको कम दिखाई देता है और वो चल भी नहीं पाते हैं. ईटीवी भारत के साथ अपना दर्द साझा करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
सुखराम मुंडा ने बताया कि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न ही कभी उनका हाल जानने का प्रयास किया. सुखराम की पुत्री जावनी कुमारी व पुत्र जंगल मुंडा ने बताया कि तमाड़ विधायक विकास मुंडा को जानकारी दी गई थी और उन्होंने भी मदद का आश्वासन दिया. उनके प्रतिनिधि सुखराम मुंडा से मिलने आये और आश्वासन देकर चले गए. जंगल मुंडा ने बताया कि दशहरा के बाद आने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक उनसे मिलने कोई नहीं आया. प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई पर अब तक मदद नहीं मिली है.
इसको लेकर खूंटी सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है और बीच-बीच में जाकर उनका हाल चाल लिया जाता रहा है लेकिन कुछ दिनों से वो नहीं जा पाए हैं. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही उनके आवास जाकर सुखराम मुंडा से मुलाकात करेंगे और जो भी स्वास्थ्य सुविधा है, उन्हें मुहैया कराएंगे. बता दें कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करने के लिए संभवतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी जन्मस्थली उलिहातू जा सकते हैं. पीएम बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में बीमार सुखराम मुंडा से पीएम कैसे मुलाकात कर पाएंगे.