खूंटी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी शहीद सप्ताह मनाने जा रहे हैं. शहीद सप्ताह से पहले नक्सलियों ने अड़की और मुरहू थाना क्षेत्रों के गांव और जंगलों में बैनर पोस्टर चस्पा कर खूंटी पुलिस को ललकारा है. बुधवार रात से नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके लिए जिले के पुलिस कप्तान ने भी नक्सलियों को जवाब देने की रणनीति बना ली है.
ये भी पढ़ें: Naxal Bandh Effect: खूंटी में बंद का असर, मुरहू प्रखंड कार्यालय में पसरा सन्नाटा
नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर खूंटी पुलिस पूरी तरह सतर्क है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि शहीद सप्ताह के मद्देनजर जिले के सभी थानों और कैम्पों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. शहीद सप्ताह में बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही में विशेष निगरानी रखी जायेगी. आवश्यक सामग्रियों की ढुलाई बाधित न हो इसलिए आवश्यकतानुसार वाहनों को स्कॉट कर पहुंचाने की व्यवस्था करायी जाएगी.
शहीद सप्ताह को लेकर जिला पुलिस बल, एसआईआरबी-2, सीआरपीसी की अलग अलग बटालियन समेत जगुवार की दो एसॉल्ट ग्रुप, जिला बल, सशस्त्र सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर कार्य करेंगे. अतिरिक्त सतर्कता के साथ शहीद सप्ताह में विशेष ऑपरेशन चलाये जाएंगे. जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जाएगी, नक्सलियों और पूर्व नक्सलियों के अलावा फरार नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी.
पिछली बार नक्सलियों ने बंदी के दौरान दुरस्त इलाकों में पुलिस कैपों पर फायरिंग की थी, उसके बाद पुलिस किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. एसपी ने दावा किया है कि नक्सलियों के खिलाफ पूर्व से ही अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए दो एसॉल्ट टीम काम कर रही है और शहीद सप्ताह तक जंगलों में ही रहेगी. एसपी अमन कुमार ने दावा किया है कि नक्सलियों के नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.