खूंटी: झारखंड के देवघर कोर्ट में कुख्यात अपराधी अमित सिंह की हत्या के बाद खूंटी पुलिस सिविल कोर्ट की सुरक्षा दुरुस्त करने में लग गई है. शनिवार को एसपी अमन कुमार ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया. जिला व्यवहार न्यायालय में आने वाले सभी आमजनों के फ्रिस्किंग के लिए अतिरक्त बल और एचएचएमडी, परिसर में एक वायरलेस सेट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया ताकि कंट्रोल रूम से सीधे संवाद आपात परिस्थिति में किया जा सके.
ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा देवघर कोर्ट परिसर, बिहार के कैदी की झारखंड में हत्या
कोर्ट परिसर के बाहर नियमित रूप से चेकिंग और विधि व्यवस्था संधारण के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. कोर्ट परिसर और न्यायधीशों के आवास की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि अभियोजन कोषांग में इंस्पेक्टर रैंक के अफसर पहले से नियुक्त हैं, लेकिन यहां की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
19 जुलाई को देवघर कोर्ट परिसर बिहार से पेशी के लिए लाए गए सजायाफ्ता कैदी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो पटना के सदीसोपुर का रहने वाला था. फिलहाल बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अमित साल 2012 के अपहरण के एक मामले में पेशी के लिए देवघर आया था. जिस समय उसपर हमला हुआ वो वकील के साथ बैठा हुआ था. घटना के बाद संथाल परगना डीआई़जी सुदर्शन मंडल और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. घटना के बाद देवघर कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. अमित सिंह पर बिहार और झारखंड में हत्या और अपहरण समेत करीब दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं. वो बिहटा के चर्चित महाकाल बाइकर्स गिरोह का सरगना था.