खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई दस्ते से दो नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों ही नक्सलियों को रनिया और तोरपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन नक्सलियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में नक्सलियों को तगड़ा झटका, आईईडी और कारतूस बरामद
एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का सक्रिय नक्सली रितेश लुगुन उर्फ नटवर रनिया बाजार टांड़ में घूम रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए अभियान एसपी रमेश कुमार और इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. इस टीम ने छापेमारी करते हुए तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ रनिया और अड़की थाना में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने का कांड दर्ज है.
वहीं, दूसरी ओर पीएलएफआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुलसी मांझी को तोकेन से गिरफ्तार किया है. तुसली अपने घर आया हुआ था जिसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ भी रनिया और बानो थाना क्षेत्र में हुए कांडों में पुलिस को इसकी तलाश थी. इस अभियान में अभियान एसपी रमेश कुमार, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव, तोरपा थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पुअनि संदीप कुमार समेत जिला बल के जवान शामिल थे.