खूंटी: पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सोयको थाना क्षेत्र के बाड़ी जंगल की पुलिस ने भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य माजी उर्फ मांझी मुंडा को एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
मांझी मुंडा पर खूंटी, मुरहू और सोयको थाना में कई मामले भी दर्ज है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोयको थाना अंतर्गत बाड़ी गांव से सटे जंगल में माओवादियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसएसबी 26 बटालियन हूंट के डिप्टी कमांडेंड अजय कुमार बाजपेयी, असिस्टेंट कमांडेंड ब्रजमोहन सिंह और सोयको थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, चंद्रशेखर पिंगुआ, शशि प्रकाश और सुदर्शन महतो के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.
पढ़ें-रांची: देर से पहुंचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन ने जारी किया शो कॉज
टीम ने सोयको थानातंर्गत बाड़ी गांव से सटे जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे टीम ने खदेड़कर पकड़ा. एसपी ने बतायाा कि पूछताछ में कई जानकारियां मिली. वहीं, गिरफ्तार मांझी मुंडा भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है.