खूंटी: रांची से चोरी हुए कावेरी हाइब्रिड धान बीज मामले में खूंटी पुलिस ने रांची के नगड़ी में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर खूंटी पुलिस ने 163 बोरा धान बीज भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में रांची का चापाटोली निवासी हेमंत कुमार, गुटोली निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव, इटकी निवासी रंजीत कुमार महतो, महादेव टंगरा निवासी मृत्युंजय महतो और पाली निवासी प्रदीप महतो शामिल है. यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें: गुमला में सर्च अभियान में जेजेएमपी के हथियार का जखीरा बरामद, छापेमारी में भागे नक्सली
खूंटी थाना में दर्ज हुआ था मामला: एसपी अमन कुमार ने बताया कि कावेरी कंपनी के अधिकारियों द्वारा 13 जून को खूंटी थाना में 71 लाख कीमत के 734 बोरा कावेरी हाइब्रिड धान की चोरी से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए खूंटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार व सब इंस्पेक्टर भजन लाल महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाया गया. टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए 14 जून को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके निशानदेही पर 32 बोरा हाइब्रिड धान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि कावेरी कंपनी का धान बीज लदा एक ट्रक 18 मई को हैदराबाद से चलकर 23 मई को रांची पहुंचा था. 24 मई को संजय श्रीवास्तव ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर रांची रिंग रोड से ठगी कर बोरा लदे ट्रक की चोरी कर ली. इसके बाद धान बीज को विभिन्न दुकानों में बेच दिया. उन्होंने बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि ने खूंटी के बाजार टांड़ स्थित कुणाल बीज भंडार में उक्त कंपनी का चोरी हुआ बीज विक्री करते पाया, जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
अब तक 28 लाख के हाइब्रिड धान बरामद: एसपी ने बताया कि मामले पर कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम ने 20 जून को रांची के नगड़ी बाजार में छापामारी कर चोरी मामले में शामिल पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. उनके निशानदेही पर 163 बोरा धान बीज बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि धान बीज चोरी मामले में अब तक 28 लाख की 195 बोरा हाइब्रिड धान बरामद किया गया है, जबकि मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, सब इंस्पेक्टर भजनलाल महतो, राजेश कुमार हाजरा, विवेक प्रशांत और खूंटी, नगड़ी और रातू थाना के पुलिस बल शामिल थे.