खूंटी: जिला थाना क्षेत्र के फुदी गांव में बिजली गिरने से 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई है. वहीं मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल में वज्रपात की चपेट में आने से तीन जानवरों की मौत हो गई और दो लोग झुलस हो गए. वज्रपात की चपेट में आये घायलों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Lightning in Khunti: वार्ड पार्षद पर आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से सोमवारी देवी की मौत
जानकारी के अनुसार फुदी गांव निवासी बुंडू महतो का पुत्र रोशन मवेशियों को चराने खेत की ओर गया था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना की पुलिस फुदी गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि वज्रपात की इस घटना में गांव के दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए खूंटी के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के बाद शुक्रवार को दोनों को छुट्टी दे दी गई. इधर मुरहू के माहिल गांव के मंगरा मुंडा के तीन मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आने से मर गए. जबकि ग्राम प्रधान जोहन तिरु वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गए.
गौरतलब है भीषण गर्मी के बाद आई बारिश से लोगों को राहत तो जरूर मिली है. इसके साथ उन्हे प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है. वज्रपात की वजह से झारखंड में अब कई मौते हो चुकी है. पलामू में सरकारी विद्यालय में पढ़ रही नौवीं कक्षा की छात्रा भी वज्रपात की चपेट में आ गई थी. इसके अलावे भी खूंटी में भी वज्रपात से लोगों को मौत हुई है.