ETV Bharat / state

सीएम के उद्घाटन से पहले ही विवादों में मनरेगा पार्क! समाजसेवी ने घोटाले का लगाया आरोप - खूंटी डीडीसी नीतीश कुमार

खूंटी में मनरेगा पार्क पर विवाद में आ गया है. शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन कर्रा मनरेगा पार्क का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही इलाके के समाजसेवी ने इसपर सवाल उठाते हुए मनरेगा में घोटाले का आरोप लगाया (Khunti Karra MGNREGA Park in controversy) है. वहीं इसके जवाब में डीडीसी ने कहा कि पुराने तालाब में पानी कम है जबकि नए में ज्यादा है.

Khunti Karra MGNREGA Park in controversy
खूंटी
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:16 AM IST

खूंटीः मनरेगा भ्रष्टाचारियों को सलाखों में भेजने वाले समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने खूंटी के कर्रा मनरेगा पार्क पर सवाल खड़ा कर दिया (Khunti Karra MGNREGA Park in controversy) है. शुक्रवार को सीएम मनरेगा पार्क का उद्घाटन करेंगे और उससे पहले ही मनरेगा पार्क विवादों में आ गया.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आ रहे हैं. यहां वो जिलावासियों के बीच 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम कर्रा मनरेगा पार्क का उद्घाटन (MGNREGA Park in Khunti) करेंगे. लेकिन समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने मनरेगा पार्क पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए जबकि डीडीसी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए और बात को हंसकर टाल दिया. डीडीसी ने हंसकर कहा कि देखिए लोगों का कहना है, आप सक्षम और समझदार हैं, समझिए, पुराने तालाब में पानी कम है और इस तालाब में पानी ज्यादा है. इसके अलावा डीडीसी ने पार्क की महत्ता पर प्रकाश डाला लेकिन पुराने तालाब को भरकर नए तालाब के निर्माण पर टालमटोल करते नजर आए.

देखें पूरी खबर

समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने बताया कि मनरेगा पार्क में भूमि संरक्षण के द्वारा दो तालाब का निर्माण कराया गया जबकि पहले से तालाब बने थे. लेकिन जिला प्रशासन ने उन तालाबों को भरकर नए तालाब का निर्माण करवाया. टीसीबी के लिए खोदे गए गड्ढे, मुर्गी पालन शेड, बकरी पालन से लेकर हुए कार्यों की जांच की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी वरीय पदाधिकारी आये हैं, उन्होंने यहां लूटने का ही काम किया है. उनका आरोप है कि मनरेगा पार्क की आड़ में जिला प्रशासन सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर रही है. जिला प्रशासन और एनजीओ को लाभ दिलाने के लिए मनरेगा पार्क का निर्माण कार्य करा रही है ताकि जिला के आला पदाधिकारियों को लाभ पहुंचा सके. इसको लेकर वो सीएम से लेकर मुख्य सचिव एवम संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्रचार किया है, जांच नहीं होने पर आंदोलन करने की भी बात कही है.

डीडीसी नीतीश कुमार ने मनरेगा पार्क को लेकर बताया यहां किसान पाठशाला बनाया जा रहा है. यहां पर स्ट्रॉबैरी, पशुपालन, मुर्गी पालन से लेकर गौ पलान होगा. किसानों के लिए सीखने का एक पार्क बनाया जा रहा है, जिससे किसान यहां सीख सकें और उन्नत किस्म की खेती से जुड़ें सके. वहीं मनरेगा पार्क में तालाबों के जमींदोज किये जाने के सवाल पर हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि नए बदलाव किये गए हैं.

खूंटीः मनरेगा भ्रष्टाचारियों को सलाखों में भेजने वाले समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने खूंटी के कर्रा मनरेगा पार्क पर सवाल खड़ा कर दिया (Khunti Karra MGNREGA Park in controversy) है. शुक्रवार को सीएम मनरेगा पार्क का उद्घाटन करेंगे और उससे पहले ही मनरेगा पार्क विवादों में आ गया.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आ रहे हैं. यहां वो जिलावासियों के बीच 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम कर्रा मनरेगा पार्क का उद्घाटन (MGNREGA Park in Khunti) करेंगे. लेकिन समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने मनरेगा पार्क पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए जबकि डीडीसी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए और बात को हंसकर टाल दिया. डीडीसी ने हंसकर कहा कि देखिए लोगों का कहना है, आप सक्षम और समझदार हैं, समझिए, पुराने तालाब में पानी कम है और इस तालाब में पानी ज्यादा है. इसके अलावा डीडीसी ने पार्क की महत्ता पर प्रकाश डाला लेकिन पुराने तालाब को भरकर नए तालाब के निर्माण पर टालमटोल करते नजर आए.

देखें पूरी खबर

समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने बताया कि मनरेगा पार्क में भूमि संरक्षण के द्वारा दो तालाब का निर्माण कराया गया जबकि पहले से तालाब बने थे. लेकिन जिला प्रशासन ने उन तालाबों को भरकर नए तालाब का निर्माण करवाया. टीसीबी के लिए खोदे गए गड्ढे, मुर्गी पालन शेड, बकरी पालन से लेकर हुए कार्यों की जांच की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी वरीय पदाधिकारी आये हैं, उन्होंने यहां लूटने का ही काम किया है. उनका आरोप है कि मनरेगा पार्क की आड़ में जिला प्रशासन सरकारी रुपयों का बंदरबांट कर रही है. जिला प्रशासन और एनजीओ को लाभ दिलाने के लिए मनरेगा पार्क का निर्माण कार्य करा रही है ताकि जिला के आला पदाधिकारियों को लाभ पहुंचा सके. इसको लेकर वो सीएम से लेकर मुख्य सचिव एवम संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्रचार किया है, जांच नहीं होने पर आंदोलन करने की भी बात कही है.

डीडीसी नीतीश कुमार ने मनरेगा पार्क को लेकर बताया यहां किसान पाठशाला बनाया जा रहा है. यहां पर स्ट्रॉबैरी, पशुपालन, मुर्गी पालन से लेकर गौ पलान होगा. किसानों के लिए सीखने का एक पार्क बनाया जा रहा है, जिससे किसान यहां सीख सकें और उन्नत किस्म की खेती से जुड़ें सके. वहीं मनरेगा पार्क में तालाबों के जमींदोज किये जाने के सवाल पर हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि नए बदलाव किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.