खूंटीः खूंटी पुलिस के हर कदम पर मानव तस्करों की नजर है. खूंटी की नाबालिग के अपहरण मामले(Khunti juvenile girl kidnapping case) में पुलिस की सक्रियता बढ़ी ही थी कि उन्हें भनक लग गई और मामला रफादफा कराने की योजना बनाकर अपहृता को दिल्ली से खूंटी लाने लगे. इधर पुलिस ने खूंटी की नाबालिग का अपहरण कर दिल्ली में बेचने वाली कर्रा की महिला तस्कर समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. मानव तस्करी के गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जितेंद्र यादव और गणेश यादव के भी नाम बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें-ये सिस्टम की दुर्दशा है...मरीज की जगह सरकारी एंबुलेंस से ढोया जा रहा सीमेंट
इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खूंटी की नाबालिग का अपहरण कर दिल्ली लेजाकर बेच दिया गया था. 3 जुलाई को परिजनों ने एएचटीयू थाने को लिखित शिकायत दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया. इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक और महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई के दौरान तीनों तस्करों को खूंटी से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर खूंटी से चार युवतियों की तस्करी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही तीनों खुूटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस के हर कदम की तस्करों को खबर
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस की सक्रियता की खबर तस्करों को लग गई थी. इसलिए जिस नाबालिग का अपहरण कर दिल्ली ले जाकर बेचा गया है. उसको महिला तस्कर और उनके साथी दिल्ली से कार से लेकर खूंटी लग रहे थे. पुलिस की ओर से गठित टीम को इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस ने तीनों को एसयूवी कार समेत गिरफ्तार कर लिया. जबकि नाबालिग को मुक्त कराया गया.
चार युवतियों को दिल्ली ले जाने का प्लान फेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार मानव तस्करों का प्लान था कि नाबालिग को खूंटी छोड़ चार युवतियों को दिल्ली ले जाएंगे लेकिन तस्करों के इस नापाक मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन तस्करों की ओर से युवक युवतियों की तस्करी की जा चुकी है. फिलहाल उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि बिहार से कुछ लोगों को दिल्ली में बेचा गया है, उन्होंने बताया कि जल्द ही खूंटी जिले से की गई तस्करी का खुलासा हो सकता है.