खूंटी: खूंटी जिले के कर्रा प्रखण्ड स्थित गुनी गांव ने नेशनल वाटर अवार्ड में तीसरे स्थान (3rd National Water Award) पर अपनी जगह बनाई है. गुनी गांव को बेस्ट कैटेगरी विलेज के तहत अवार्ड मिला है. यह प्रतियोगिता पूर्वी भारत के गांवों के लिए आयोजित गई थी. इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गांवों को बेहतर बनाने का था. गुनी गांव को यह अवार्ड साफ सफाई से लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक पहल करने के लिए दिया गया है. गांव वालों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए गांव में सड़कों के किनारे वृक्ष भी लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें: विश्व जल दिवस पर जिले में बनी बोरीबांध, मदद करने ग्रामीणों के बीच पहुंचे डीसी
डोभा निर्माण से दूर हुई पानी की समस्या: वहीं गुनी गांव में जलसंरक्षण को लिए मनरेगा योजना के तहत ग्रामसभा के सामूहिक प्रयास से साढ़े चार सौ एकड़ भूमि में ट्रेंच-कम-बण्ड समेत छोटे छोटे डोभा बनाये गए हैं. डोभा निर्माण होने से गांव की खेत, टांड और आसपास की भूमि में जलस्तर बढ़ने लगा है. डोभा निर्माण से पहले बारिश का पानी यूं ही बह जाता था. पहले धान की खेती के लिए बारिश पर निर्भर रहना पड़ता था. अब बारिश के बाद भी खेतों में नमी रहने से सब्जियों की खेती को बढ़ावा मिल रहा है. इसके अलावा मवेशियों के लिए बढ़ती गर्मी में पानी की दिक्कत दूर हो गयी है.
जल संरक्षण को और देंगे बढ़ावा: बेस्ट विलेज पंचायत कैटेगरी में तृतीय स्थान पाने से ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. गांव की उपलब्धि पर ग्रामप्रधान और स्थानीय युवाओं ने साथ मिलकर उत्सव मनाने की बात कही. साथ ही गांववालाें ने कहा कि आने वाले दिनों में जल संरक्षण को और बढ़ावा देंगे. वहीं सरकारी योजना के उपयोग से गांव के विकास की गति तेज करने की और गांव की परेशानियों का समाधान खोजने की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही.