खूंटीः मंगलवार देर शाम मंगला जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प होने के बाद आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान कुछ इलाकों में पथराव भी हुआ. जिसे देखते हुए शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शहर पूरी तरह बंद है. शहर के सभी छोटे बड़े प्रतिष्ठान बंद हैं. छिटपुट गाड़िया चल रही हैं, लेकिन आमजनों का आवागमन बंद है.
बता दें कि जिले के कर्रा रोड हुए दो गुटों के बीच पथराव के के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. बुधवार की सुबह भट्टी रोड और शिवाजी चौक के पास फिर से पथराव की घटना घटी. करीब एक घंटा तक शिवाजी चौक रणक्षेत्र बना रहा. दोनों ओर से रूक-रूककर पथराव होता रहा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर माहौल को नियंत्रित करने में लग गये. स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है फिलाहल स्थिति नियंत्रण में है.
इधर, खूंटी में हुई घटना के बाद तोरपा में भी असर देखने को मिला. कुछ लोगों ने तोरपा थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार तोरपा थाना क्षेत्र के दो युवकों को तोरपा पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई. दो गुटों के बीच हुए विवाद ने राजनीति रंग देखने को मिला. तोरपा विधायक कोचे मुंडा की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्त्ता हिरासत में लिए गए युवकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन करने लगे. थाना परिसर में जुटे लोगों ने रिहाई को लेकर नारेबाजी की. इधर तोरपा विधायक भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे हैं. हालांकि विधायक कुछ बोलने को तैयार नही हैं. खूंटी और तोरपा में बिगड़ते माहौल के मद्देनजर पुलिस ने भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है.