ETV Bharat / state

हेमंत सरकार और सिस्टम के लोग कर रहे हैं पक्षपातः कड़िया मुंडा - खूंटी न्यूज

पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा (Former MP Kadiya Munda) आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा राज्य सरकार उनके क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:31 AM IST

खूंटीः कड़िया मुंडा झारखंड का वो नाम जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो खूंटी से आठ बार सांसद रह चुके हैं. लोकसभा उपाध्यक्ष रहे, दो बार विधायक रहे और वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्रालय भी संभाला है. इसके अलावा झारखंड को एक दिशा देने वाले भाजपा के कद्दावर और पद्मभूषण से सम्मानित शख्सियत हैं. लेकिन आज उनकी और उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. इस उपेक्षा की वजह क्या है. इसके बारे में बात की कड़िया मुंडा ने.

ईटीवी भारत को पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने बताया कि सरकार और सिस्टम उनके साथ पक्षपात कर रहा(kariya munda on jharkhand government) है. ऐसा इसलिए क्योंकि तीन सालों से वो घर में है और उनके घर तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर है. जिसे बनवाने के लिए कई बार सरकार और जिला प्रशासन को फोन किया लेकिन सिर्फ मिला तो आश्वासन. रांची चाईबासा मुख्य सड़क से कड़िया मुंडा के घर की दूरी लगभग ढाई किमी है. अनिगढ़ा पंचायत में दर्जनों गांव हैं और इस गांव से होते हुए घाघरा पंचायत को जाती है. जो कई गांवों को जोड़ती है लेकिन आज सड़कें जर्जर हो चुकी हैं.

कड़िा मुंडा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष

सड़कों की मरम्मत के लिए पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने सीएम से बात की. यही नहीं जिला प्रशासन से भी बात हुई. लेकिन तीन सालों में सड़क नहीं बन सकी. ईटीवी भारत ने जब कड़िया मुंडा से जर्जर सड़क को लेकर सवाल किया तो कड़िया मुंडा ने कहा कि यह तो अब सरकार को पूछना पड़ेगा न भाई कि पक्षपात तो नहीं हो रहा है. सरकार झामुमो की है और मैं भाजपा का और ऐसे कोई कारण तो है नहीं. हमारे पूरे पंचायत को ये सड़क कवर करती है. सरकार और जिला प्रशासन से बात करने पर आश्वासन मिलता है कि सड़क जरूर बनेगी लेकिन बनती नहीं.

खूंटीः कड़िया मुंडा झारखंड का वो नाम जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो खूंटी से आठ बार सांसद रह चुके हैं. लोकसभा उपाध्यक्ष रहे, दो बार विधायक रहे और वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्रालय भी संभाला है. इसके अलावा झारखंड को एक दिशा देने वाले भाजपा के कद्दावर और पद्मभूषण से सम्मानित शख्सियत हैं. लेकिन आज उनकी और उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. इस उपेक्षा की वजह क्या है. इसके बारे में बात की कड़िया मुंडा ने.

ईटीवी भारत को पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने बताया कि सरकार और सिस्टम उनके साथ पक्षपात कर रहा(kariya munda on jharkhand government) है. ऐसा इसलिए क्योंकि तीन सालों से वो घर में है और उनके घर तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर है. जिसे बनवाने के लिए कई बार सरकार और जिला प्रशासन को फोन किया लेकिन सिर्फ मिला तो आश्वासन. रांची चाईबासा मुख्य सड़क से कड़िया मुंडा के घर की दूरी लगभग ढाई किमी है. अनिगढ़ा पंचायत में दर्जनों गांव हैं और इस गांव से होते हुए घाघरा पंचायत को जाती है. जो कई गांवों को जोड़ती है लेकिन आज सड़कें जर्जर हो चुकी हैं.

कड़िा मुंडा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष

सड़कों की मरम्मत के लिए पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने सीएम से बात की. यही नहीं जिला प्रशासन से भी बात हुई. लेकिन तीन सालों में सड़क नहीं बन सकी. ईटीवी भारत ने जब कड़िया मुंडा से जर्जर सड़क को लेकर सवाल किया तो कड़िया मुंडा ने कहा कि यह तो अब सरकार को पूछना पड़ेगा न भाई कि पक्षपात तो नहीं हो रहा है. सरकार झामुमो की है और मैं भाजपा का और ऐसे कोई कारण तो है नहीं. हमारे पूरे पंचायत को ये सड़क कवर करती है. सरकार और जिला प्रशासन से बात करने पर आश्वासन मिलता है कि सड़क जरूर बनेगी लेकिन बनती नहीं.

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.