खूंटी: जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत हस्सा पंचायत के बाजिगमा ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में उपायुक्त के नेतृत्व में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक सोच है जिस दिन आप सोच अपने ऊपर कर लेंगे उस दिन आप स्वनिर्णय लेकर बोलेंगे तो पूरी प्रशासन यहां खड़ी मिलेगी.
यदि खूंटी जिला में एकसाथ सभी सरकारी स्कूलों का, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बदलना चाहते हैं तो गावों को मिल बैठकर एकजुट होकर निर्णय लेना होगा. जिस दिन पूरा गांव एक साथ श्रमदान का निर्णय लेगा उसी दिन गांव की तस्वीर बदल जाएगी. इसके साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता रहेगा. गांव की समस्याएं गांव के सामूहिक निर्णय से दूर की जा सकती हैं. सिर्फ गांव के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
गांव के लोग एक कदम बढ़ाएंगे सरकार जिला प्रशासन आपके मदद के लिए और श्रमदान करने के लिए हर क्षण तैयार है. पूरे खूंटी जिले में केवल 771 स्कूल है अगर ग्रामीण चाहें तो पूरे जिले के स्कूलों में सिर्फ एक एक जनप्रतिनिधि खड़े होकर एक दिन में स्कूलों का कायाकल्प कर सकते हैं. गांव की तस्वीर बदलने के लिए सिर्फ सरकार पर आश्रित न होकर प्रत्येक ग्रामसभा निर्णय ले, जो कार्य 70 साल तक नहीं हुए वो एक दिन में पूरे जिले के सभी स्कूलों में एक साथ परिवर्तित नजर आएंगे.
ये भी देखें- 12वीं के छात्र ने परीक्षा के प्रेशर में फांसी लगाकर किया आत्महत्या, संत जेवियर का था छात्र
उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ आपलोग वादा करें कि गांव के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर बदलनी है, बाकी चीजें अपने आप बदल जाएंगी. इस अवसर पर उपायुक्त ने आयोजित 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड सरकार का यह सकारात्मक प्रयास सराहनीय है.
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार जिला प्रशासन के अधीन कार्यरत तंत्रों की जवाबदेही निर्धारित की गई है ताकि सभी तंत्र अपने कार्यों का यथोचित निर्वहन कर आमजनों को लाभांवित करें. इसके साथ ही कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई.