खूंटी: जिले के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया के महासचिव ज्ञानेंद्रो निंगोंबम पहुंचे. साथ में जिले के एसपी आशुतोष शेखर और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह और जिलाध्यक्ष अशोक भगत भी थे. खूंटी के एस्ट्रोटर्फ मैदान में जिला हॉकी कमेटी की ओर से सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों का भी परिचय लिया गया.
ये भी पढ़ें-डॉक्टरों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, कहा- अधिकारियों को समाधान के लिए दे दिए गए हैं निर्देश
राष्ट्रीय महासचिव ने लिया खेल व्यवस्था का जायजा
हरियाणा में होने वाले सब जूनियर हॉकी मैच की तैयारी खूंटी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जोर-शोर से की जा रही है. जिले के एसपी ने जूनियर स्तरीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने की बात कही. राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने खिलाड़ियों से मुखातिब होकर उनके खेल और राज्य स्तरीय समिति की खेल व्यवस्था का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में छात्राओं ने शिक्षक को सिखाया मर्यादा का सबक, घर पहुंचकर आरोपी को धुना
वहीं, हॉकी कैंप में शामिल जूनियर खिलाड़ियों ने अच्छे पौष्टिक खाने का अभाव बताया. इस विषय पर ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने कहा कि यह राज्यस्तरीय मसला है. जब खिलाड़ी राज्य की टीम से चयनित होकर राष्ट्रीय हॉकी टीम में पहुंचेंगे तब हॉकी इंडिया सारी सुविधा प्रदान करेगी. साथ ही कहा कि राज्यस्तरीय समिति और स्थानीय प्रशासन मिलकर इसपर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि खूंटी की हॉकी को बढ़ाने के लिए अभी वर्तमान में कोई राष्ट्रीय स्तर पर योजना नहीं है. राज्य स्तर की चयनित टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी तो उन्हें आनेवाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर सुविधाएं दी जाएंगी.