खूंटी: नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी, मुरहू और मारंगहादा की पुलिस ने अवैध अफीम और डोडा की तस्करी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से अफीम और डोडा भी पुलिस ने बरामद किया है. खूंटी थाना की पुलिस ने 205 किलो डोडा, मारंगहादा की पुलिस ने 206 किलो डोडा जबकि मुरहू पुलिस ने लगभग 3 किलो अफीम बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Khunti News: तोरपा में जमीन विवाद में दो व्यक्तियों की पिटाई, एक की मौत, परिजनों ने शव रख किया सड़क जाम
खूंटी थाना क्षेत्र के कुमकुमा गांव के पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 8 बोरी में रखे 205 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. इस संबंध में खूंटी थाना में पिकअप गाड़ी के मालिक, चालक और खलासी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव को पिकअप वाहन से अवैध डोडा तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए खूंटी थाना की टीम ने कुमकुमा गांव के पास पिकअप वाहन का पीछा किया. पुलिस को देखकर पिकअप के ड्राइवर और खलासी पिकअप को सड़क किनारे खड़ी करके फरार हो गए.
मारंगहादा थाना में 512 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ दो लोग गिरफ्तार: वहीं मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटु से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापामारी टीम ने 512 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार लोगों में मारंगडीह निवासी सुखराम मुंडा उर्फ बरना मुंडा और बिचागुटु निवासी मंगरा मुंडा शामिल हैं. एसपी अमन कुमार को मारंगहादा के बिचागुटु के धान के खलिहान और आसपास की झाड़ियों में अवैध डोडा छुपाकर रखने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई कर डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पश्चिमी सिंहभूम से अफीम बिक्री करने मुरहू आए दो व्यक्तियों को मुरहू पुलिस ने पंचघाघ मोड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी थाना के लमडार निवासी 20 वर्षीय मार्शल चंपिया और 30 वर्षीय सामसोन चंपिया शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने 2.565 किलोग्राम अवैध अफीम भी बरामद किया है. इस मामले में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम से कुछ लोग अवैध अफीम लेकर बेचने के लिए मुरहू की ओर आ रहे हैं. मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू के नेतृत्व में टीम का गठन कर पंचघाघ मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस को देख दो लोग भागने लगे, जिसे टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया. दोनों की तलाशी ली गयी, जिसमे मार्शल चंपिया के पास से 1.565 किलोग्राम और सामसोन चंपिया के पास से एक किलो अवैध अफीम बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति से फोन पर अफीम बेचने को लेकर बात हुई थी. उसके बुलाने पर वे अफीम लेकर मुरहू आ रहे थे. पुलिस फोन पर सौदा करने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है.