खूंटीः मुरहू थाना क्षेत्र के पेलौल डैम के समीप से लुटेरा गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन नाबालिग हैं. इसके साथ ही सोसोटोली के रहने वाला अर्जुन लोहरा और कटहलटोली के रहने वाला अंकित कुमार सिंह है. पूछताछ के बाद तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि दो अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःखूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के डोडे के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व पेलौल डैम के पास छापेमारी की गई. इसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी हथियार, जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
लूट की योजना बनाने को लेकर जुटे थे अपराधी
एसपी ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांचों अपराधी जुटे थे, तभी पुलिस पहुंची और बिना कोई मौका दिए गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटरसाइकिल और मोबाइल भी लूट की ही है.