खूंटी: जिले के कर्रा की एक नाबालिग आदिवासी छात्रा से हुए दुष्कर्म घटना में शामिल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कर्रा के ग्रामीणों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए है. कर्रा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण और अभियुक्तों के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे, उन्हें रिहा करने की गुहार लगाई है.
छाता पंचायत की मुखिया के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अपनी नौकरी बचाने के लिए निर्दोषों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर निर्दोषों को पुलिस रिहा नहीं करती है, तो कर्रा थाना का घेराव किया जाएगा. इधर, बुधवार को एसपी आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करने के बाद क्राइम मीटिंग में व्यस्त थे, लेकिन बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा.
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों का कहना है कि मामले में पुलिस खानापूर्ति कर रही है. वैसे लड़कों को आरोपी बनाया गया है, जो कांड के वक्त घटनास्थल पर थे ही नहीं. पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है. परिजनों का कहना है पुलिस जिस मोबाइल नंबर को आरोपी का बता रही है, उसे सार्वजनिक करे.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए थे निकले
शक के आधार पर जेल
ग्रामीणों का कहना है कि मामले में पुलिस सिर्फ शक के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार न करे, बल्कि पुख्ता सबूत इकट्ठा कर असली मुजरिम को गिरफ्तार करे. एक तरफ ग्रामीण पूरे मामले में छानबीन कर पुलिस को सहयोग करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले में मोबाइल लोकेशन को आधार मानकर आरोपियों की पहचान की बात कर रही है, जबकि पीड़िता ने पूरे मामले में एक दिसंबर को कर्रा थाना को लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसको 5 लड़के अलग-अलग बाइक से अपहरण कर जंगल ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
क्या है एसपी का कहना
मामले की जानकारी होते ही खूंटी एसपी ने एसआईटी का गठन कर मामले का उद्भेदन के लिए के निर्देश दिए. मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में तोरपा, कर्रा और खूंटी थाना के दरोगाओं समेत कई पुलिसकर्मियों ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि पूर्व से ही युवती का संबंध कई युवकों से रहा है इसलिए युवती को सबक सिखाने की नीयत से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.