खूंटी: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. लॉकडाउन के दूसरे दिन खूंटी की सड़कों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. अनुमंडल पदाधिकारी प्रणव पॉल के नेतृत्व में राहगीरों, बाइक और कार में घूमने वालों को पुलिस ने पकड़ा और जमकर फटकार लगाई उसके बाद जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर
बता दें कि बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश के अवहेलना करने को लेकर खूंटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. एहतियातन के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के राशन दुकान, पेट्रोल पंप को सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक ही खुला रखने का आदेश जारी किया है. वहीं, दवा की दुकानों को खुलने पर छूट दी गई है.