खूंटी: जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की रुमुतकेल पंचायत के रूमजुई गांव में शुक्रवार को एक पिता ने अपने दो बच्चों पर जानलनेवा हमला कर दिया. जिसमें एक आठ साल के बेटे अजीत बोदरा की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार साल का दूसरा बेटा शीतल बोदरा गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. बेटों पर हमला करने के बाद आरोपी पिता ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं सूचना मिलने बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को इलाज के भेज दिया. पुलिस हिरासत ने सदर अस्पताल खूंटी में आरोपी का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार आरोपी पिता की हालत खतरे से बाहर है.
तमाशबीन बने रहे ग्रामीणः जानकारी के अनुसार घटना के दौरान ग्रामीण तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बेरहम पिता को नहीं पकड़ा. बेटों पर हमला करने के बाद आरोपी गंगा बोदरा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार गंगा बोदरा ने कीटनाशक खाया था. जिससे वह घर में ही बेहोश हो गया था, लेकिन किसी ने भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी. शुक्रवार देर शाम मुरहू पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच मृत बच्चे का शव को बरामद किया, जबकि घायल पड़े मासूम को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जबकि आरोपी पिता को भी सदर अस्पताल भिजवाया.
घटना के वक्त पत्नी एक बच्चे को लेकर बाजार गई थीः घटना के संबंध में आरोपी की पत्नी सुमी बोदरा ने बताया कि उसका पति गंगा बोदरा पिछले चार-पांच साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. पूर्व में वह गांव में पाहन का काम करता था. घटनाक्रम के दिन सुमी अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर गुल्लू बाजार गई थी. बाजार में ही उसकी बड़ी बेटी सुनीता ने घटना की जानकारी दी. घटना के समय वह गांव में ही मवेशी चरा रही थी. आरोपी का भजीता बिरसा मुंडा ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है.
बेटी से जानकारी मिलने पर पत्नी पहुंची घरः इसके बाद सुमी घर पहुंची तो देखा कि ग्रामीण उसके पति को घेरकर बैठे थे और दोनों बच्चे घर के अंदर लहूलुहान पड़े थे. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया.
हत्याकांड की वजह का पता लगा रही है पुलिसः इस संबंध में थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू ने बताया कि उन्हें देर से घटना की जानकारी मिली, लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो घटनास्थल पहुंच सबसे पहले आनन-फानन में आरोपी को सीएचसी मुरहू में भर्ती कराया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी है. जबकि मृत बच्चे का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चे का इलाज रिम्स में चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड के कारणों का खुलासा होगा.