खूंटीः खूंटी पिपराटोली में मंगलवार को एकल अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण से सम्मानित खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा ने भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों के रिटायर्ड सैनिक और शहीदों के परिजन कार्यक्रम में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड के गांव भी उभरेंगे देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर, सरकार जल्द लाएगी नई पर्यटन नीति
एकल अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारा देश प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद परंपराओं और आदि संस्कृतियों को सहेजते आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया यह मान चुकी है कि भारत वेदों, पुराणों की शिक्षा के बल पर दुनिया को जीवन जीने की नई राह तलाशने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा ने की. कार्यक्रम में रोशनलाल शर्मा, मदन मोहन सिंह, जानब्रह्म पाठक, प्रमोद सिंह, देवब्रत पहान, सुरेश मिश्रा, परमेश्वर साहू, डॉ. समर सिंह, महादेव मुंडा, जगरनाथ मुंडा, सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार समेत एकल अभियान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.