ETV Bharat / state

खूंटी: मुठभेड़ में बच निकला PLFI एरिया कमांडर लाका पहान, सर्च अभियान में मिले AK-47 के कई खोखे - PLFI Area Commander Laka Pahan

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के पास पीएलएफआई नक्सलियों के होने की सूचना मिलने पर खूंटी पुलिस नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, लेकिन जंगल पहाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर पीएलएफआई नक्सली जंगल के रास्ते भाग गये.

plfi-area-commander-laka-pahan-absconding-in-the-encounter-in-khunti
मुठभेड़ में बच निकला PLFI एरिया कमांडर लाका पहान
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:54 PM IST

खूंटी: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के पास पीएलएफआई नक्सलियों के होने की सूचना खूंटी पुलिस को मिली. सूचना पर चाईबासा और खूंटी पुलिस ने टीम का गठन कर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही बंदगांव थाने के जलमय और चतमा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पहुंची तो पीएलएफआई नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- चतराः टेरर फंडिंग मामले में जीएसबी कॉलेज सील, एनआईए की कार्रवाई

नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, लेकिन जंगल पहाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर पीएलएफआई नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. इसके बाद सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 2 बाइक और अन्य सामान बरामद किए हैं. घटना के बाद बंदगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.

घटनास्थल से पुलिस ने 2 बाइक, एके-47 के 09 और इंसास के 03 फायर किए हुए खोखे बरामद किए. अभियान एसपी रमेश कुमार ने बताया कि बंदगांव औक मुरहू पुलिस ने सयुंक्त टीम बनाकर लाका पहान की सूचना पर दबिश दी लेकिन वो अपने दस्ते के सदस्यों के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा.

खूंटी: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के पास पीएलएफआई नक्सलियों के होने की सूचना खूंटी पुलिस को मिली. सूचना पर चाईबासा और खूंटी पुलिस ने टीम का गठन कर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही बंदगांव थाने के जलमय और चतमा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पहुंची तो पीएलएफआई नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- चतराः टेरर फंडिंग मामले में जीएसबी कॉलेज सील, एनआईए की कार्रवाई

नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, लेकिन जंगल पहाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर पीएलएफआई नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. इसके बाद सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 2 बाइक और अन्य सामान बरामद किए हैं. घटना के बाद बंदगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.

घटनास्थल से पुलिस ने 2 बाइक, एके-47 के 09 और इंसास के 03 फायर किए हुए खोखे बरामद किए. अभियान एसपी रमेश कुमार ने बताया कि बंदगांव औक मुरहू पुलिस ने सयुंक्त टीम बनाकर लाका पहान की सूचना पर दबिश दी लेकिन वो अपने दस्ते के सदस्यों के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.