ETV Bharat / state

रात्रि ड्यूटी से गायब रहते हैं खूंटी सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स, वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं खुली नींद - सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो

खूंटी सदर अस्पताल में ड्यूटी से डॉक्टर और नर्स गायब रहते हैं. शनिवार की रात एक मरीज इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा, तो इमरजेंसी वार्ड में कोई नहीं मिला. मरीज ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद भी डॉक्टर की नींद नहीं खुली. अगले दिन सुबह भी यहां तैनात डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहे.

Khunti Sadar Hospital
रात्रि ड्यूटी से गायब रहते है खूंटी सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:55 PM IST

खूंटीः जिले के गरीब मरीजों के इलाज का सहारा खूंटी सदर अस्पताल ही है, जहां कागज पर तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाती है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शनिवार की रात एक मरीज इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा तो इसकी हकीकत फिर सामने आ गई. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में न कोई डॉक्टर मिला और न नर्स. इसके बाद मरीज ने अपने मोबाइल से पूरे अस्पताल का वीडियो बनाया, जिसमें न कहीं डॉक्टर और न नर्स थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों की नींद नहीं खुली. सोमवार को दिन के 11ः00 बजे जब ईटीवी भारत की टीम अस्पताल पहुंची तब भी कोई डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल में नहीं मिला.

यह भी पढ़ेंःबीमार बिरहोर महिलाएं गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती, विलुप्त होते बिरहोरों को नहीं मिल रही सरकारी मदद

मरीज की ओर से वायरल किया गया वीडियो रविवार को उपायुक्त और एसडीओ तक भी पहुंच गया. इसके बावजूद रविवार को भी इमरजेंसी से डॉक्टर नदारद रहे. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम सदर अस्पताल पहुंची तो 11:30 बजे तक डॉक्टर अपने चैंबर में मौजूद नहीं दिखे. हालांकि, डॉक्टर के चैंबर के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी, जो डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे.

देखें वीडियो

एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिली है. इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अजित खलखो ने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का ड्यूटी से गायब रहना लापरवाही है. इसकी जांच की जाएगी और दोषी डॉक्टर और नर्स से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

खूंटीः जिले के गरीब मरीजों के इलाज का सहारा खूंटी सदर अस्पताल ही है, जहां कागज पर तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाती है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शनिवार की रात एक मरीज इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा तो इसकी हकीकत फिर सामने आ गई. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में न कोई डॉक्टर मिला और न नर्स. इसके बाद मरीज ने अपने मोबाइल से पूरे अस्पताल का वीडियो बनाया, जिसमें न कहीं डॉक्टर और न नर्स थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों की नींद नहीं खुली. सोमवार को दिन के 11ः00 बजे जब ईटीवी भारत की टीम अस्पताल पहुंची तब भी कोई डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल में नहीं मिला.

यह भी पढ़ेंःबीमार बिरहोर महिलाएं गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती, विलुप्त होते बिरहोरों को नहीं मिल रही सरकारी मदद

मरीज की ओर से वायरल किया गया वीडियो रविवार को उपायुक्त और एसडीओ तक भी पहुंच गया. इसके बावजूद रविवार को भी इमरजेंसी से डॉक्टर नदारद रहे. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम सदर अस्पताल पहुंची तो 11:30 बजे तक डॉक्टर अपने चैंबर में मौजूद नहीं दिखे. हालांकि, डॉक्टर के चैंबर के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी, जो डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे.

देखें वीडियो

एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिली है. इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अजित खलखो ने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तीन शिफ्ट में डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का ड्यूटी से गायब रहना लापरवाही है. इसकी जांच की जाएगी और दोषी डॉक्टर और नर्स से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.