खूंटी: कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार भक्त अपने आराध्य देव भोलेनाथ का शिव मंदिरों के अंदर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक नहीं कर सकते है. सावन में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा और जलाभिषेक का विशेष महत्व है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार लोग घर पर ही जलाभिषेक करेंगे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी दिशानिर्देश जारी किए गए है कि इस साल भक्त मंदिर जाकर पूजा नहीं कर सकते. जिसके कारण भक्तों में इसको लेकर निराशा का भाव है.
![Devotee worshiping Shiva in their homes due to corona in khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8005222_mand.jpg)
बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंच रहे भक्तों को मंदिर पहुंचने नहीं दिया जा रहा. मंदिर परिसर के बाहर लगे बैरिकेडिंग से ही भक्तों को पुलिस लौटा रही है. भक्तों से पुलिस निवेदन करते हुए उन्हें घरों से ही पूजा करने की सलाह दे रहे है.
![Devotee worshiping Shiva in their homes due to corona in khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8005222_khu.jpg)
ये भी देखें- देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में बदला-बदला सा नजारा, लोगों से ऑनलाइन दर्शन की अपील
बता दें कि बाबा आम्रेश्वर धाम समेत जिले के कई शिवालयों में सावन महीने में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. मिनी बाबाधाम के नाम से विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन के अवसर पर इस साल मेला नहीं लगेगी. बाबा आमरेश्वर धाम प्रबंध समिति ने सावन महीने में भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन का प्रबंध किया है.
![Devotee worshiping Shiva in their homes due to corona in khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8005222_mandir.jpg)