खूंटीः पेरका गांव के लीड्स एनजीओ कार्यालय के पीछे स्थित एक कुएं से बुधवार को एक महिला और दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. इनकी पहचान पेरका गांव निवासी 35 वर्षीय चंपा मुंडू, छह वर्षीय डोकरा मुंडू और तीन वर्षीय हरसीन मुंडू के रूप में की गई. महिला सरहुल पूजा के बाद से लापता थी. सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव उतराते देखा तो मुरहू थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकलवाया. बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने की रास्तों की नाकाबंदी
यह है पुलिस का गणित
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले कुएं में उतराते बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया. एक बच्चा पत्थर से बंधा मिला है. उसके बाद महिला के शव को झागड़ से फंसा कर निकाला गया. पुलिस मामले को बच्चों की हत्या और महिला की खुदकुशी से जोड़कर देख रही है. पुलिस का अनुमान है कि महिला ने पहले एक बच्चे को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया होगा, उसके बाद महिला ने छोटे बच्चे को लेकर छलांग लगा दी होगी.
सरहुल पूजा के बाद से थी लापता
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात महिला के घर में सरहुल पूजा समारोह का आयोजन किया गया था. अच्छी फसल हो, इसके लिए पूजा पाठ की गई थी. गांव के दूसरे लोगों को भी न्योता दिया गया था. सभी ने खाना खाया. इसके बाद अपने-अपने घर चले गए. महिला चंपा मुंडू भी अपने दोनों बच्चों को लेकर निकल गई, लेकिन काफी देर बाद भी लौटी नहीं. बाद में पति रुसु मुंडा ने बच्चे और पत्नी के नहीं मिलने पर ससुराल तक ढूंढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को दिन भर पेरका गांव के ग्रामीण महिला और दोनों बच्चों को ढूंढ़ते रहे. बुधवार सुबह ग्रामीणों को लाश दिखी. उसके बाद गांव में तीन लोगों की मौत होने से मातम पसर गया.
पुलिस का नशापान एंगल
इधर, मुरहू थानेदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया महिला के आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है लेकिन अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के अनुसार घर मे पूजा थी हो सकता है नशापान के बाद महिला के साथ विवाद हुआ हो.