खूंटी: जिले के बाबा आम्रेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर धाम परिसर को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है. भारी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
खूंटी से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटे से गांव अंगराबारी में बाबा आम्रेश्वर धाम विराजमान है. यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. करीब 12 एकड़ में फैले इस धाम परिसर में कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित है. सावन में पूरे 1 महीने तक यहां मेला लगा रहता है.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और खूंटी जिला पुलिस परिवार के तत्वाधान में शाम में थाना परिसर मंदिर से भगवान शिव की बारात यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें में भूत-पिशाच के वेश में दर्जनों बच्चें समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.