खूंटीः अफीम की तस्करी के खिलाफ अभियान में जिले की अड़की पुलिस और एसएसबी के जवानों को सफलता मिली है. शनिवार की शाम अड़की थाना की पुलिस और एसएसबी 26वीं बटालियन की डी कंपनी ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अड़की-कंटड़ापिड़ी मोड़ के पास से पुलिस ने दो युवकों शांतिमय मुंडू और नथनियल मुंडा को एक किलो 730 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें आरोपी शांतिमय जिलिंगकेला निवासी है और नथनियल अड़की के टेंगाडीह टोल निवासी है.
लगभग दो किलो अफीम और कैश बरामदः तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने कुल 39610 रुपए नगद भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों की बाइक भी जब्त कर ली है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी की टीम ने संदेह के आधार पर बाइक पर सवार दोनो युवकों को रोका था. बाइक की तलाशी के दौरान अफीम बरामद हुआ.गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि दोनों अफीम खरीदकर उसे बेचने तमाड़ जा रहे थे. अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर दोनों युवक ने किससे अफीम की खरीदारी की थी और तमाड़ में किसे बेचने के लिए जा रहे थे.
वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी होने वाली है. सूचना के बाद संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी के बाद अवैध अफीम और नगद बरामद हुए हैं. चेकिंग अभियान में डीएसपी अमित कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट नीलेश, संतोष मसुले, एसआई मनोज तिर्की, एसएसबी के इंस्पेक्टर जीडी सामू सरदार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.