ETV Bharat / state

खूंटी में खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से डंप लगभग 50 हाइवा बालू जब्त

खूंटी के रनिया में खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से डंप किए गए लगभग 50 हाइवा बालू जब्त किया है. जब्त बालू की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. डीएमओ ने अभियान जारी रखने की बात कही है.

illegally dumped sand in Rania
illegally dumped sand in Rania
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 5:06 PM IST

खूंटी: अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की गठित टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को खनन विभाग ने अवैध रूप से डंप किए गए लगभग 50 हाइवा बालू जब्त किया है. जब्त बालू का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है. खनन विभाग ने इस संबंध में अवैध बालू डंप करने वाले माफिया जानेश्वर गोप के खिलाफ रनिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: Khunti Crime News: प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप, डीसी ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई

खनन विभाग के खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि डीसी द्वारा गठित टीम लगातार अवैध बालू उत्खनन और परिवहन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. माफियाओं पर कार्रवाई के साथ ही जब्त बालू को नीलाम कर राजस्व की भी वसूला की जा रही है.

डीएमओ नदीम सफी ने बताया कि रनिया थाना क्षेत्र के मेरोम्बीर और खरवागढ़ा गांव से दस हजार 500 सीएफटी बालू जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी दर के अनुसार, जब्त बालू की कीमत 78750 रुपये है. लेकिन इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जब्त बालू को जल्द ही नीलाम किया जाएगा. डीएमओ ने बताया कि जब्त बालू को रनिया थाना और डाहु पंचायत के मुखिया रेमिश कन्डुलना के जिम्मे दिया गया है.

एनजीटी ने लगाई है बालू उठाव पर रोक: बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) कोलकाता के आदेशानुसार मानसून सत्र में 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से किसी भी प्रकार के बालू का उठाव पर पाबंदी है. बावजूद इसके खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलने पर टीम कार्रवाई भी करती रही है, लेकिन माफिया बेखौफ होकर बालू का उत्खनन कर तस्करी कर रहे हैं. डीएमओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

खूंटी: अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की गठित टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को खनन विभाग ने अवैध रूप से डंप किए गए लगभग 50 हाइवा बालू जब्त किया है. जब्त बालू का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है. खनन विभाग ने इस संबंध में अवैध बालू डंप करने वाले माफिया जानेश्वर गोप के खिलाफ रनिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: Khunti Crime News: प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप, डीसी ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई

खनन विभाग के खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि डीसी द्वारा गठित टीम लगातार अवैध बालू उत्खनन और परिवहन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. माफियाओं पर कार्रवाई के साथ ही जब्त बालू को नीलाम कर राजस्व की भी वसूला की जा रही है.

डीएमओ नदीम सफी ने बताया कि रनिया थाना क्षेत्र के मेरोम्बीर और खरवागढ़ा गांव से दस हजार 500 सीएफटी बालू जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी दर के अनुसार, जब्त बालू की कीमत 78750 रुपये है. लेकिन इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जब्त बालू को जल्द ही नीलाम किया जाएगा. डीएमओ ने बताया कि जब्त बालू को रनिया थाना और डाहु पंचायत के मुखिया रेमिश कन्डुलना के जिम्मे दिया गया है.

एनजीटी ने लगाई है बालू उठाव पर रोक: बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) कोलकाता के आदेशानुसार मानसून सत्र में 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से किसी भी प्रकार के बालू का उठाव पर पाबंदी है. बावजूद इसके खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलने पर टीम कार्रवाई भी करती रही है, लेकिन माफिया बेखौफ होकर बालू का उत्खनन कर तस्करी कर रहे हैं. डीएमओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.