खूंटी: झारखंड के ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कार्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चुनौती बन गया है. जागरुकता की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके लिए यातायात नियम तोड़ने पर ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुरहू थाना क्षेत्र से की गई है.
ये भी पढ़ें-Vat Savitri Puja 2021: वट सावित्री व्रत रख कर महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना, वट वृक्ष का किया पूजन
वैक्सीन नहीं लगवाना था तो छोड़ दी बाइक
इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों से लेकर सवारियों तक को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों को या तो टीका लगवाने या व्हीकल्स को जब्त कराने का विकल्प दिया जा रहा है. इसका असर भी देखा जा रहा है. शुरुआती दिनों में ही इस अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने मुरहू थाने के पास वैक्सीन लगवाया है. हालांकि इस बीच कुछ ऐसे भी ग्रामीण मिले, जिन्होंने अपनी गाड़ियां इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें वैक्सीन नहीं लगवाना था. उनका कहना था कि अगर वे वैक्सीन लगवाकर गांव जाएंगे तो उन्हें गांव से बहिष्कृत कर दिया जाएगा.
बता दें कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर इतना डर है कि टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ इलाकों में हमले भी किए गए हैं. अफवाह और भ्रांतियों के कारण लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे, लेकिन अब वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. आदिवासी बहुल खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना कागजात वाले वाहन चालकों का ऑन-द-स्पॉट वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर छूट
जांच के दौरान बिना कागजात चल रहे लोगों को थाना के सामने कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. वहीं इसके बदले लोगों को रियायत देते हुए कागजात दुरुस्त कराने की हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सूर्य ग्रहण 2021 : प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से जानें धार्मिक महत्व
प्रशासन कर रहा जागरूक
दरअसल क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में इतना डर है कि वैक्सीनेशन की गति धीमी पड़ी है. प्रशासन की ओर से ग्राम सभा और जागरुकता अभियान के माध्यम से टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. इसके बावजूद टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. ऐसे में पुलिस बेवजह बिना कागजात सड़कों पर घूमने वालों को पकड़ कर वैक्सीन लगवा रही है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की सराहना
पुलिस के ऐसे अभियान का खासा असर देखने को मिल रहा है. मात्र कुछ ही घंटों में सैकड़ों ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया गया है. हालांकि इस अभियान में कई ऐसे भी ग्रामीण मिले, जिनको वैक्सीन का इतना डर है कि कुछ लोग थाना परिसर में ही अपना वाहन छोड़कर चले गए. कहा कि भले आप गाड़ी जब्त कर लें लेकिन हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. पुलिस के इस अभियान की ग्रामीणों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सराहना की है.
वैक्सीन लगवाने पर दिया जा रहा चाय-नाश्ता
कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए पुलिस ने कई और व्यवस्था की है. ऐसे व्यक्ति जो मुरहू पुलिस के कैंप में वैक्सीन लगवा रहे हैं. पुलिस उनके लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था कर रही है.