खूंटी: जिले में जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन समेत कई सामाजिक संगठन के लोग भी राशन मुहैया कराने का कार्य लगातार कर रहे हैं. अब जिले के व्यवसायी संघ से जुड़े लोग भी उनकी सहायता के लिए आगे आने लगे हैं.
अनाज का वितरण
खूंटी के कालामाटी, सिलदा और कालामाटी बरटोली में जरूरतमंदों के बीच रविवार को व्यवसायी संघ ने अनाज का वितरण किया. इस दौरान वैसे लोगों को अनाज दिया गया, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिनके परिवार में राशन कार्ड होते हुए भी अनाज की किल्लत हो गयी है. ऐसे कुल डेढ़ सौ परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-मंत्री रामेश्वर उरांव ने दी BJP को नसीहत, कहा- ट्रांसफर सरकार का रूटीम काम है
दिहाड़ी मजदूरों को संकट
बता दें कि कालामाटी, सिलदा और कालामाटी बरटोली के अधिकांश लोग खेती-बारी और मजदूरी का काम करते हैं. ऐसे में लॉकडाउन होने से दिहाड़ी मजदूरी का संकट गहरा गया है. काम नहीं मिलने से मजदूरी नहीं मिल रही है, जिससे कई परिवारों का गुजर-बसर मुश्किल से चल रहा है. उनके बीच चावल, आलू, हल्दी और बिस्किट का वितरण किया गया.