ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे के लिए तैयारी तेज, भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित - PM Narendra Modi Khunthi Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसे लेकर उन्होंने तैयारी तेज कर दी है. वहीं कार्यक्रम में जुड़ने को लेकर आम लोगों से भी अपील की जा रही है. Prime Minister Narendra Modi meeting in Khunti

Prime Minister Narendra Modi Khunti Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे के लिए तेज हुई तैयारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 12:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे के लिए तेज हुई तैयारी

खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी आने वाले हैं. इस दौरान वे बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर राज्यस्तर पर भी तैयारी हो रही है. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार आमजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा खूंटी के अन्य भाजपा नेता भी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उलिहातू दौरा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बैठक आयोजित: शहर के राजस्थान भवन परिसर में स्वांसी समाज एकता संघ के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन की जानकारी स्वांसी समाज को दी गई. साथ ही समाज के सभी लोगों को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आने को लेकर आमंत्रित भी किया गया. इसके अलावा बैठक में सामज के लोगों के साथ सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार भी शामिल हुए. समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए और उनके समाधान का भी भरोसा दिलाया.

जिले में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हिंदी, मुंडारी एवं सादरी भाषा बोले जाने वाले लोगों को भी कार्यक्रम में आने को लेकर आमंत्रित किया गया. मुरहू के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेश चौधरी के नेतृत्व में मुरहू के संतमत आश्रम मालियादा में आश्रम के द्वारा मुंडारी भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे के लिए तेज हुई तैयारी

खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी आने वाले हैं. इस दौरान वे बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर राज्यस्तर पर भी तैयारी हो रही है. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार आमजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा खूंटी के अन्य भाजपा नेता भी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उलिहातू दौरा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बैठक आयोजित: शहर के राजस्थान भवन परिसर में स्वांसी समाज एकता संघ के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन की जानकारी स्वांसी समाज को दी गई. साथ ही समाज के सभी लोगों को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आने को लेकर आमंत्रित भी किया गया. इसके अलावा बैठक में सामज के लोगों के साथ सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार भी शामिल हुए. समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए और उनके समाधान का भी भरोसा दिलाया.

जिले में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के हिंदी, मुंडारी एवं सादरी भाषा बोले जाने वाले लोगों को भी कार्यक्रम में आने को लेकर आमंत्रित किया गया. मुरहू के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेश चौधरी के नेतृत्व में मुरहू के संतमत आश्रम मालियादा में आश्रम के द्वारा मुंडारी भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.