खूंटी: जिले में अफीम खेत को नष्ट करने पहुंची पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. रोजगार की मांग करते हुए महिलाओं ने पुलिस की टीम का विरोध किया. महिलाओं ने कहा अफीम की खेती भले ही अवैध है लेकिन पेट की खातिर ये जरूरी है.
ये भी पढ़ें- खूंटी में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, अब तक 56 कारोबारियों की हुई धरपकड़
खूंटी में अफीम खेत नष्ट करने का विरोध: दरअसल जिले में पुलिस अफीम के खेत को नष्ट करने का अभियान चला रही है. इस क्रम में जब टीम मुरहू में लगे अफीम के खेत को नष्ट करना शुरू किया तो वहां पर मौजूद स्थानीय महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया. महिलाओं ने कहा प्रशासन को पहले रोजगार देना चाहिए फिर अफीम की खेत को नष्ट करना चाहिए. पुलिस के द्वारा बात नहीं माने जाने पर विरोध में महिलाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
सुरक्षित निकली पुलिस की टीम: खूंटी में महिलाओं की पत्थरबाजी के बीच मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस की टीम को बाहर निकाला. आधे धंटे तक चली नोकझोक के बीच पुलिस ने अफीम की खेत को नष्ट कर दिया. मुरहू के अलावे दूसरे जगहों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम खेत को नष्ट कर दिया है. इसके साथ ही कई मोटर, पाइप और बिजली के वायर जब्त किए गए हैं.
जागरूकता से खत्म होगा अफीम की खेती: अफीम की खेती के लिए कुख्यात खूंटी में 8 हजार एकड़ के भूखंड पर अफीम लहलहाती नजर आ रही है. पुलिस इस नष्ट करने में जुटी है लेकिन विभाग का मानना है कि नशे की खेती को नष्ट करने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. लोगों को जागरूक किए बिना इस पर रोक लगाना मुश्किल है.