खूंटी: जिले के अड़की क्षेत्र में आजसू ने स्वराज स्वाभिमान जनादेश के नाम पर सभा की. सभा में शामिल जनसमूह को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आपके गांव का विकास गांव के मानकों के अनुरूप किया जाएगा.
'विकास वैसा हो जो ग्रामीण जीवन शैली पर बाधक न बने'
सुदेश महतो ने कहा कि विकास वैसा हो जो ग्रामीण जीवन शैली पर बाधक न बने. स्थानीय परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए आधारभूत संरचनाएं बनें. उन्होंने कहा कि गांव की मूलभूत जरूरतें शिक्षा, आवास, सिंचाई और पीने का शुद्ध पानी मिले, तभी गांव का विकास ग्रामीण परिवेश में संभव होगा.
ये भी पढ़ें- फिट इंडिया प्लॉग रन का हुआ आयोजन, मंत्री सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया कार्यक्रम की शुरुआत
पिछले साल भी हुई थी यात्रा
आजसू ने पिछले साल भी दो अक्टूबर को स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी और फिर इस साल दो अक्टूबर को अड़की में स्वराज स्वाभिमान जनादेश के साथ उतरी है.