ETV Bharat / state

खूंटी में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी, 15000 घनफीट बालू जब्त, तीन लोगों पर एफआईआर

खूंटी में बालू तस्करों के खिलाफ एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया (Raids Against Illegal Mining Of Sand In Khunti) गया. इस दौरान कर्रा के तिलमी और बाजारटांड़ से कुल 15000 घनफीट बालू जब्त किया गया है.

Illegally Dumped Sand Seized
Illegally Dumped Sand Seized
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:25 PM IST

खूंटीः जिले में बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने कर्रा के बमरजा, भाटुवा और तिलमी चुटियाटोली बालू घाट में एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में छापेमारी अभियान (Raids Against Illegal Mining Of Sand In Khunti) चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में डंप बालू बरामद किया है. एसडीओ के निर्देश पर डंप बालू को जब्त कर लिया गया है. जिसमें कर्रा के तिलमी में 9500 घनफीट बालू जब्त किया (Illegally Dumped Sand Seized) गया. प्रशासन की कार्रवाई के बाद कर्रा और जरियागढ़ क्षेत्र में बालू माफियायों में दहशत है.

ये भी पढे़ं-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव

दो लागों पर प्राथमिकी दर्जः अवैध रूप से बालू भंडारण करने के आरोप में तिलमी निवासी निकिला सोरा और कुलदीप उर्फ फूलचंद होरो के खिलाफ जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई (FIR Lodged For Illegal Storage Of Sand) है. छापामारी अभियान में एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा, जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी, खनन निरीक्षक सुबोध सिंह शामिल थे.

कर्रा और जरियागढ़ इलाके में बालू तस्कर सक्रियः प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद कर्रा और जरियागढ़ क्षेत्र में बालू तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में बालू का खनन और तस्करी की जाती है. बमरजा भाटुआटोली और तिलमी चुटियाटोली में कारो नदी से बालू का अवैध उठाव कर भंडारण किया जाता है.

बाजारटांड़ में भी 5500 घनफीट बालू जब्तः इधर, तपकारा थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में भी अवैध रूप से डंप लगभग 5500 घनफीट बालू जब्त किया गया (Illegally Dumped Sand Seized) है. इस संबंध में अवैध भंडारण करने के आरोप में तपकारा बाजारटांड़ निवासी कन्हैया जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीओ ने बताया कि आज भी अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

खूंटीः जिले में बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने कर्रा के बमरजा, भाटुवा और तिलमी चुटियाटोली बालू घाट में एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में छापेमारी अभियान (Raids Against Illegal Mining Of Sand In Khunti) चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में डंप बालू बरामद किया है. एसडीओ के निर्देश पर डंप बालू को जब्त कर लिया गया है. जिसमें कर्रा के तिलमी में 9500 घनफीट बालू जब्त किया (Illegally Dumped Sand Seized) गया. प्रशासन की कार्रवाई के बाद कर्रा और जरियागढ़ क्षेत्र में बालू माफियायों में दहशत है.

ये भी पढे़ं-Video देखिए, एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते माफिया, जमकर हो रहा बालू का उठाव

दो लागों पर प्राथमिकी दर्जः अवैध रूप से बालू भंडारण करने के आरोप में तिलमी निवासी निकिला सोरा और कुलदीप उर्फ फूलचंद होरो के खिलाफ जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई (FIR Lodged For Illegal Storage Of Sand) है. छापामारी अभियान में एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा, जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी, खनन निरीक्षक सुबोध सिंह शामिल थे.

कर्रा और जरियागढ़ इलाके में बालू तस्कर सक्रियः प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद कर्रा और जरियागढ़ क्षेत्र में बालू तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में बालू का खनन और तस्करी की जाती है. बमरजा भाटुआटोली और तिलमी चुटियाटोली में कारो नदी से बालू का अवैध उठाव कर भंडारण किया जाता है.

बाजारटांड़ में भी 5500 घनफीट बालू जब्तः इधर, तपकारा थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में भी अवैध रूप से डंप लगभग 5500 घनफीट बालू जब्त किया गया (Illegally Dumped Sand Seized) है. इस संबंध में अवैध भंडारण करने के आरोप में तपकारा बाजारटांड़ निवासी कन्हैया जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीओ ने बताया कि आज भी अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.