ETV Bharat / state

खूंटी में खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा, 8 हाइवा जब्त, चालक भेजे गए जेल - Forest department

खूंटी में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. 8 हाइवा को जब्त कर उसके चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वन विभाग और खनन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत फैल गया है.

illegal sand mining in Khunti
खूंटी में अवैध खनन
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:21 AM IST

खूंटी: जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है. खनन टास्क फोर्स के नेतृत्व में तोरपा क्षेत्र में पहली बार खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 हाइवा को जब्त कर उसके चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए खनन एवं वन अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है जिसमे मुख्यतः अवैध उत्खनन, अतिक्रमण एवं अवैध पातन भारतीय वन अधिनियम 1927(यथा बिहार संशोधन 1989) की धारा 33,41 एवं 42 खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21,झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 54 (Jharkhand Mineral prevention of Illegal Transportation and Storage) Rule,2017 का नियम 9 एवं 13 IPC की सुसंगत धाराओ के तहत तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:- अवैध खनन पर लामबंद हो रहे ग्रामीण, एसपी ने भी कार्रवाई के लिए लिखा परम गोपनीय पत्र

खनन माफियाओं में दहशत: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई खनन माफियाओं में दहशत फैल गया है. 8 हाइवा को जब्त कर उसके चालकों को जेल भेजने के बाद हाइवा मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. खनन विभाग के मुताबिक जब्त गाड़ियों के मालिक श्रवण कुमार व चालक अजित कुमार,आनंद तोपनो,राजेश कच्छप,देवचंद लोहरा,सुखराम तोपनो, मालिक दिलीप उपाध्याय चालक सामुएल मुंडा, हाइवा मालिक महेंद्र ओहदार व चालक बुधवा मुंडा,मालिक छत्रपाल गोप चालक बाल किशुन बेदिया पर कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कर्रा पुलिस ने भी सात हाइवा जब्त किया था. बताते चले कि एसपी अमन कुमार ने एक सप्ताह पूर्व अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था उसके बाद से तोरपा कर्रा की पुलिस क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है.

खूंटी: जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है. खनन टास्क फोर्स के नेतृत्व में तोरपा क्षेत्र में पहली बार खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 हाइवा को जब्त कर उसके चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए खनन एवं वन अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है जिसमे मुख्यतः अवैध उत्खनन, अतिक्रमण एवं अवैध पातन भारतीय वन अधिनियम 1927(यथा बिहार संशोधन 1989) की धारा 33,41 एवं 42 खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21,झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम 54 (Jharkhand Mineral prevention of Illegal Transportation and Storage) Rule,2017 का नियम 9 एवं 13 IPC की सुसंगत धाराओ के तहत तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:- अवैध खनन पर लामबंद हो रहे ग्रामीण, एसपी ने भी कार्रवाई के लिए लिखा परम गोपनीय पत्र

खनन माफियाओं में दहशत: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई खनन माफियाओं में दहशत फैल गया है. 8 हाइवा को जब्त कर उसके चालकों को जेल भेजने के बाद हाइवा मालिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. खनन विभाग के मुताबिक जब्त गाड़ियों के मालिक श्रवण कुमार व चालक अजित कुमार,आनंद तोपनो,राजेश कच्छप,देवचंद लोहरा,सुखराम तोपनो, मालिक दिलीप उपाध्याय चालक सामुएल मुंडा, हाइवा मालिक महेंद्र ओहदार व चालक बुधवा मुंडा,मालिक छत्रपाल गोप चालक बाल किशुन बेदिया पर कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कर्रा पुलिस ने भी सात हाइवा जब्त किया था. बताते चले कि एसपी अमन कुमार ने एक सप्ताह पूर्व अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था उसके बाद से तोरपा कर्रा की पुलिस क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.