खूंटीः शराब के नशे में धुत सदर अस्पताल के नशेड़ी चिकित्सक बिपिन खलखो द्वारा मरीज के परिजनों को गाली गलौज एवं जूता से मारने की धमकी देने संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. खूंटी डीसी शशि रंजन के निर्देश पर जांच टीम बनाई गई है. एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में बनी कमेटी ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय का दौरा किया और सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो और सोमवार रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत सभी नर्सों एवं मेडिकल स्टाफ से घटना के संबंध में पूछताछ की.
इसे भी पढे़ं- नशे में धुत सदर अस्पताल का डॉक्टर ताबड़तोड़ देता रहा गालियां, मजबूर लोग इलाज के लिए लगाते रहे गुहार, देखें वीडियो
एसडीओ के नेतृत्व में गठित जांच टीम में डीएसओ रंजीता टोप्पो और सिविल सर्जन शामिल है. इस टीम ने सदर अस्पताल के कर्मियों से पूछताछ की. रात को डॉक्टर द्वारा परिजनों के साथ गाली गलौज मामले को मेडिकल स्टाफ ने सही बताया है. जांच के बाद एसडीओ ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दिया है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो शामिल रहे.
क्या है मामलाः सोमवार देर रात एक व्यक्ति अपनी बीमार मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. उस समय सदर अस्पताल में डॉ बिपिन खलखो ड्यूटी पर थे. जब मरीज एवं उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तब डॉक्टर साहब नशे में धुत्त होकर सोये पड़े थे. परिजनों द्वारा जब काफी मशक्कत के बाद उन्हें नींद से जगाया तब डॉक्टर परिजनों पर भड़क गए. इलाज से इनकार करते हुए परिजनों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. साथ ही जूता से पिटाई करने की धमकी देने लगे. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने शराबी चिकित्सक को रनियां भेज दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी डॉक्टर विपिन खलखो रनियां में ही था लेकिन वहां भी महिला मेडिकल स्टाफ के साथ गाली गलौज करता था साथ ही मरीजों के साथ भी दुर्व्यवहार करता था. जिसके बाद उसे वहां से हटा कर खूंटी बुलाया गया था लेकिन यहां भी नशेड़ी डॉक्टर अपनी करतूतों में कोई सुधार नहीं हुआ. बहरहाल मामला बढ़ता देख डीसी शशि रंजन ने एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया है और जांच कमिटी ने प्रारंभिक जांच में मामले को सही बताया है.