जामताड़ा: जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना फाटक के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये घटना बुधवार दिन में घटी. इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा नगर थाने की पुलिस और रेलवे के आरपीएफ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. वहीं, मृतक की पहचान कमरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो ग्राम उद्धोडीह थाना मार्गो मुंडा जिला देवघर का रहने वाला था.
कैसे घटी घटना
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक मोटरसाइकिल से गांव से जामताड़ा की ओर काफी तेज रफ्तार से आ रहा था. जैसे ही बेना रेल फाटक के पास पहुंचा अनियंत्रित हो गया. वह सीधे जाकर फाटक के रेलिंग में टकरा गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.