जामताड़ाः दक्षिण बहाल गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल गांव में 28 वर्षीय राजीव डे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया और अनुसंधान में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक राजीव डे रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह घर वालों ने जब काफी देर तक उसका दरवाजा खुला नहीं देखा, तो खिड़की से झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.
आनन-फानन में घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई. घरवालों की मानें तो युवक राजीव डे आए दिन शराब का नशा करता था.
यह भी पढ़ेंः सहायक पुलिसकर्मियों के नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट बनने का खतरा, नौकरी छूटने पर बना सकते हैं साथ आने का दबाव
घटना के दिन को भी वह शराब पीकर घर आया था. परिजनों ने बताया कि वह दिन भर शराब के नशे में धुत था और शराब के नशे में ही रात को घर में दरवाजा बंद कर सोने चला गया. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई हैं.