ETV Bharat / state

Welcome2022: जामताड़ा में निशान यात्रा संग साल 2022 का स्वागत, भक्तों ने गाया मंगल गान - जामताड़ा समाचार

साल 2022 के स्वागत का जामताड़ा के खाटू श्याम भक्तों ने अनोखा रास्ता अपनाया. भक्तों ने जामताड़ा में खाटू श्याम मंदिर से जामताड़ा शहर में गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली.

welcome-new-year-2022-with-nishan-yatra-in-jamtara
जामताड़ा में निशान यात्रा संग साल 2022 का स्वागत
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 1:11 PM IST

जामताड़ाः साल 2022 के स्वागत का जामताड़ा के खाटू श्याम भक्तों ने अनोखा रास्ता अपनाया. श्रद्धालुओं ने शहर में निशान यात्रा निकालकर साल 2022 का वेलकम किया. इस दौरान यात्रा मार्ग में खाटू श्याम के भक्तों ने भक्तिपूर्ण मंगल गान गाए और खाटू श्याम से सबके लिए नये साल को मंगलमय करने की प्रार्थना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने देश को कोरोना से मुक्त करने की भी कामना की.

ये भी पढ़ें-झारखंड के चमकते सितारे, हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा कायम

welcome 2022 यानी नए साल के स्वागत का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. लोग पिकनिक के मूड में हैं, लेकिन जामताड़ा में खाटू श्याम के भक्तों ने नए साल का जश्न मनाने का अनोखा तरीका अपनाया. श्रद्धालुओं ने जामताड़ा में खाटू श्याम मंदिर से जामताड़ा शहर में गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली. इस दौरान भक्त जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. निशान यात्रा में काफी संख्या में खाटू श्याम के भक्त और बच्चे झंडा लिए नाचते गाते निकले. निशान यात्रा शहर में भ्रमण करने के पश्चात श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम भगवान की पूजा अर्चना कर नया साल मंगलमय बनाने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर
खाटू श्याम से प्रार्थनानिशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना की. उनको प्रशन्न करने के लिए भक्ति गीत गाए. श्रद्धालुओं ने णमोकार नया साल मंगलमय हो और सब सबो के परिवार में खुशी हो और देश को कोरोना महामारी से मुक्ति पाए ऐसी प्रार्थनाएं कीं. वहीं कई लोगों ने मंदिरों में पूजा-पाठ कर नए साल का स्वागत किया.

जामताड़ाः साल 2022 के स्वागत का जामताड़ा के खाटू श्याम भक्तों ने अनोखा रास्ता अपनाया. श्रद्धालुओं ने शहर में निशान यात्रा निकालकर साल 2022 का वेलकम किया. इस दौरान यात्रा मार्ग में खाटू श्याम के भक्तों ने भक्तिपूर्ण मंगल गान गाए और खाटू श्याम से सबके लिए नये साल को मंगलमय करने की प्रार्थना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने देश को कोरोना से मुक्त करने की भी कामना की.

ये भी पढ़ें-झारखंड के चमकते सितारे, हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा कायम

welcome 2022 यानी नए साल के स्वागत का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. लोग पिकनिक के मूड में हैं, लेकिन जामताड़ा में खाटू श्याम के भक्तों ने नए साल का जश्न मनाने का अनोखा तरीका अपनाया. श्रद्धालुओं ने जामताड़ा में खाटू श्याम मंदिर से जामताड़ा शहर में गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली. इस दौरान भक्त जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. निशान यात्रा में काफी संख्या में खाटू श्याम के भक्त और बच्चे झंडा लिए नाचते गाते निकले. निशान यात्रा शहर में भ्रमण करने के पश्चात श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम भगवान की पूजा अर्चना कर नया साल मंगलमय बनाने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर
खाटू श्याम से प्रार्थनानिशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना की. उनको प्रशन्न करने के लिए भक्ति गीत गाए. श्रद्धालुओं ने णमोकार नया साल मंगलमय हो और सब सबो के परिवार में खुशी हो और देश को कोरोना महामारी से मुक्ति पाए ऐसी प्रार्थनाएं कीं. वहीं कई लोगों ने मंदिरों में पूजा-पाठ कर नए साल का स्वागत किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.