जामताड़ा: जिले की साइबर पुलिस ने अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में साइबर के गढ़ माने जाने वाले कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान साइबर थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक अपराधी भाग निकला. गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम नरेश मंडल और अजय मंडल है, जबकि भागने वाले साइबर अपराधी का नाम रंजीत मंडल है.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी सिमकार्ड और नकद बरामद
साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज: गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल, 12 सिम, एक पैन कार्ड, दो मोटरसाइकिल और एक फोर व्हीलर बरामद किया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साइबर पुलिस ने जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर छापामारी अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है.