ETV Bharat / state

चिरेका प्रशासन चला रहा 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' अभियान, रेल नगरी को किया जा रहा क्लीन - जामताड़ा के सीमावर्ती इलाके में स्वच्छ भारत अभियान

पश्चिम बंगाल सीमा स्थित चिरेका प्रशासन की ओर से चितरंजन रेल नगरी को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाने को लेकर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर सभी कॉलोनी और सरकारी दफ्तरों में साफ-सफाई की जा रही है.

Swachh Bharat abhiyan runing in Chittaranjan
स्वच्छ भारत विशेष सफाई अभियान
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:35 PM IST

जामताड़ा: भारत सरकार रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद सीमावर्ती पश्चिम बंगाल सीमा स्थित चिरेका प्रशासन की ओर से चितरंजन रेल नगरी को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाने को लेकर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत विशेष अभियान चला रहा है. इसके तहत चिरेका प्रशासन चितरंजन रेल नगरी के विभिन्न कॉलोनी और प्रशासन के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों को साफ सुथरा करने के लिए विशेष सफाई अभियान चला रहा है.

इसे भी पढे़ं:- 3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी


सीमा पर स्थित है चितरंजन रेल इंजन कारखाना
चित्तरंजन रेल-मंत्रालय के निर्देश पर एक साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रेल नगरी के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, ईएलएफ, एमटीएस-असेंबली, पावर हाउस और अमलादही बाजार सहित विनिर्माण शॉप आदि स्थलों को स्वच्छ और गंदगी मुक्त किया जा रहा है. इस दौरान कोविड–19 से सतर्कता के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार सुरक्षा नियमों का भी पालन किया जा रहा है. चिरेका के जन स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से 16 अगस्त 2020 तक अभियान जारी रहेगा.

जामताड़ा: भारत सरकार रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद सीमावर्ती पश्चिम बंगाल सीमा स्थित चिरेका प्रशासन की ओर से चितरंजन रेल नगरी को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाने को लेकर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत विशेष अभियान चला रहा है. इसके तहत चिरेका प्रशासन चितरंजन रेल नगरी के विभिन्न कॉलोनी और प्रशासन के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों को साफ सुथरा करने के लिए विशेष सफाई अभियान चला रहा है.

इसे भी पढे़ं:- 3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी


सीमा पर स्थित है चितरंजन रेल इंजन कारखाना
चित्तरंजन रेल-मंत्रालय के निर्देश पर एक साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रेल नगरी के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, ईएलएफ, एमटीएस-असेंबली, पावर हाउस और अमलादही बाजार सहित विनिर्माण शॉप आदि स्थलों को स्वच्छ और गंदगी मुक्त किया जा रहा है. इस दौरान कोविड–19 से सतर्कता के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार सुरक्षा नियमों का भी पालन किया जा रहा है. चिरेका के जन स्वास्थ्य इकाई के सहयोग से 16 अगस्त 2020 तक अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.