जामताड़ा: जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनआरएचएम अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. कई विभाग में ताले लटक गए हैं, कामकाज ठप पड़ गया है. नतीजा ये हो रहा है कि मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि हड़ताल से कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: 15-15 दिन ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, अब तक 1,700 से ज्यादा पुलिसवाले संक्रमित
मांग को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन
हड़ताली अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांग को लेकर सदर अस्पताल जामताड़ा परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे. उनकी हड़ताल जारी रहेगी.