दुमका,गोड्डा,जामताड़ाः भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रही है. महंगाई, बिजली संकट समेत प्रदेश और स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसको लेकर शनिवार को पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में सड़कों पर उतरी बीजेपी, कहा- निकम्मी है हेमंत सरकार
दुमका के बासुकीनाथ में बीजेपी का जन आक्रोश मार्च देखने मिला. महंगाई के खिलाफ राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में बाजार भ्रमण कर बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के पास इसका समापन हुआ. इलाके में बिजली, पानी की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. बिजली, पानी जैसी सुविधाओं से वंचित जनता त्राहिमाम कर रही है और वो इन समस्याओं का निदान नहीं कर पा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
जामताड़ा में बीजेपी की रैलीः मिहिजाम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट को लेकर रैली निकाली और विद्युत कार्यालय का घेराव किया. भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने मिहिजाम में रैली निकाली और विद्युत कार्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. बिजली संकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा के नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल का आरोप है कि घंटों बिजली गायब रहने से जनता और छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर काफी प्रभाव पड़ने लगा है, जिससे आम जनता काफी त्रस्त है.