जामताड़ाः कोरोना का कहर और संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन ने विशेष कोरोना जांच अभियान तेज कर दिया है. साथ ही जिले में मास्क पहनो अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इधर, जगह-जगह प्वाइंट स्थापित कर कोरोना जांच अभियान भी शुरू किया गया है, जहां पर सैंपल कलेक्शन कर कोरोना जांच तेजी से किया जा रहा है. इस विशेष जांच अभियान का डीसी ने जांच केंद्र में जाकर औचक निरीक्षण भी किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः माॅल में चला कोरोना जांच अभियान, 525 लोगों में से 5 लोग पॉजिटिव
बंगाल से सीमा प्रवेश करने वाले की जांच आवश्यक
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बंगाल से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए. साथ ही उन्होंने बिना वजह आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने और मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकार के दिए गए निर्देश का अनुपालन कराना भी इसमें शामिल है. इस पर नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
मास्क पहनो अभियान
इंसिडेंट कमांडर जामताड़ा सीओ मनोज कुमार ने पुलिस के साथ सुभाष चौक बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर मास्क अभियान चलाया. इस दौरान मास्क न पहनने वाले को जमकर फटकार भी लगायी. इसके अलावा दुकानदारों को भी मास्क नियमित उपयोग करने को कहा. सड़क पर दौड़ रहे दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन पर भी सवार लोगों को कोरोना के खतरे के बारे में जानकारी देते हुए मास्क का प्रयोग शत-प्रतिशत करने को कहा.
वहीं, थाना प्रभारी संजय कुमार ने भी लोगों से अपील की है कि मास्क का उपयोग लोग अवश्य करें ताकि कोविड-19 के प्रभाव से लोग बच सकें. जामताड़ा जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण का प्रभाव से बचाव को लेकर जहां स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को कोविड-19 को कड़ाई से पालन कराने को लेकर कार्रवाई कर रही है.