ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल स्वागत के लिए है तैयार, प्रशासन ने की है पूरी तैयारी - लदना डैम

Tourist Destination of Jamtara जामताड़ा के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां की खूबरत वादियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

Jamtara tourist spot
Jamtara tourist spot
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 10:49 AM IST

जामताड़ा के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने लगी भीड़

जामताड़ाः नए साल के जश्न को लेकर जामताड़ा का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पूरी तरह से तैयार है. सैलानियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रशासन ने पूरी तैयारी भी की है.

नए साल के जश्न स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पूरी तरह से हैं तैयारः नये साल के जश्न और पिकनिक मनाने को लेकर जामताड़ा जिले के पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. पिकनिक मनाने लोग पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगे हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पर सैलानी पहुंचने लगे हैं. दोस्त और परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर लोग पहुंच कर पिकनिक मना रहे हैं. मनोरंजन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले रहे हैं.

प्रशासन ने की है पूरी तैयारीः नए साल के जश्न और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों के उमड़ते भीड़ को देखते हुए कोई खलल पैदा ना हो इसके लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हुड़दंगियों पर विशेष नजर पुलिस रखेगी. नए साल क जश्न में खलन पैदा करने वाले और पिकनिक स्पॉट पर दारू पीकर बवाल मचाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की भी तैयारी की है. चेतावनी भी दी है कि यदि हुड़दंग करते कोई पाया गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

क्या कहते हैं एसपीः नए साल का जश्न और लोगों की मस्ती में कोई खलल न पड़े इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि जिले के पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध पर्वत विहार और लादना डैम के अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट हैं. आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाना को दे दिया गया है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

पर्वत विहार और लदना डैम जामताड़ा का है प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉटः जामताड़ा का पर्वत विहार और लदना डैम प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल है. लदना डैम को पर्यटन स्थल के रूप में सरकार ने घोषित किया है, जहां जंगल, पहाड़ हरे भरे प्राकृतिक दृश्य और सुंदरता पर चार-चांद लगाते हैं. प्रकृति की गोद में बसा पर्वत विहार और लदना डैम अनायास सैलानियों को यहां खींच ले आता है और आकर्षित करता है. लोग यहां नौका विहार का आनंद लेते हैं, पिकनिक मनाते हैं और मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाते हैं. जामताड़ा के पर्वत विहार के संचालक बताते हैं कि नये साल के जश्न मनाने को लेकर पर्वत विहार में पर्यटकों की भीड़ रहती है और इसे लेकर यहां पर साफ सफाई फूलों की काफी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ेंः

प्रकृति की गोद में बसा है हजारीबाग का बैलगिरी जलप्रपात, नजारा ऐसा कि रोम-रोम हो जाए आनंदित

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम

जामताड़ा के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने लगी भीड़

जामताड़ाः नए साल के जश्न को लेकर जामताड़ा का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पूरी तरह से तैयार है. सैलानियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रशासन ने पूरी तैयारी भी की है.

नए साल के जश्न स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पूरी तरह से हैं तैयारः नये साल के जश्न और पिकनिक मनाने को लेकर जामताड़ा जिले के पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. पिकनिक मनाने लोग पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगे हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पर सैलानी पहुंचने लगे हैं. दोस्त और परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर लोग पहुंच कर पिकनिक मना रहे हैं. मनोरंजन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले रहे हैं.

प्रशासन ने की है पूरी तैयारीः नए साल के जश्न और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों के उमड़ते भीड़ को देखते हुए कोई खलल पैदा ना हो इसके लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हुड़दंगियों पर विशेष नजर पुलिस रखेगी. नए साल क जश्न में खलन पैदा करने वाले और पिकनिक स्पॉट पर दारू पीकर बवाल मचाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की भी तैयारी की है. चेतावनी भी दी है कि यदि हुड़दंग करते कोई पाया गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

क्या कहते हैं एसपीः नए साल का जश्न और लोगों की मस्ती में कोई खलल न पड़े इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि जिले के पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध पर्वत विहार और लादना डैम के अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट हैं. आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाना को दे दिया गया है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

पर्वत विहार और लदना डैम जामताड़ा का है प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉटः जामताड़ा का पर्वत विहार और लदना डैम प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल है. लदना डैम को पर्यटन स्थल के रूप में सरकार ने घोषित किया है, जहां जंगल, पहाड़ हरे भरे प्राकृतिक दृश्य और सुंदरता पर चार-चांद लगाते हैं. प्रकृति की गोद में बसा पर्वत विहार और लदना डैम अनायास सैलानियों को यहां खींच ले आता है और आकर्षित करता है. लोग यहां नौका विहार का आनंद लेते हैं, पिकनिक मनाते हैं और मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाते हैं. जामताड़ा के पर्वत विहार के संचालक बताते हैं कि नये साल के जश्न मनाने को लेकर पर्वत विहार में पर्यटकों की भीड़ रहती है और इसे लेकर यहां पर साफ सफाई फूलों की काफी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ेंः

प्रकृति की गोद में बसा है हजारीबाग का बैलगिरी जलप्रपात, नजारा ऐसा कि रोम-रोम हो जाए आनंदित

रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

पर्यटकों से पटा गिरिडीह का खंडोली, एसपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए किए खास इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.