जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस को नए साल में साइबर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. साइबर थाना की पुलिस ने कुल 6 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जिसके पास से 11 मोबाइल, तीन एटीएम, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
जामताड़ा साइबर का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में नए साल में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुहिम तेज कर दी है. साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कर्माटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापामारी की. जहां से पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिनके पास से 11 मोबाइल, 24 सिम और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को देता था अंजाम
पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के बारे में बताया गया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को थी. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर इनके अड्डे पर छापामारी की. जहां से यह सभी पकड़े गए.
कई भाषा का प्रयोग कर साइबर अपराध को देते थे अंजाम
पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के बारे में बताया गया कि साइबर अपराधी हिंदी, बांग्ला और कन्नड़ भाषा में साइबर अपराध को अंजाम देते थे और हिंदी, बांग्ला, कन्नड़ भाषा में महारत हासिल है. जिस भाषा में लोगों को अपना शिकार फर्जी बैंक अधिकारी बना कर करते थे. वह अब पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
ये भी पढ़े-महेश्वरी परिवार संदिग्ध आत्महत्या केस की जांच के लिए हजारीबाग पहुंची सीआइडी की टीम, पड़ोसी से कई घंटे तक हुई पूछताछ
पूरे देश भर में साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा को गढ़ माना जाता है. जहां साइबर अपराधी अपने साइबर अपराध का नेटवर्क पूरे देश भर में जाल बिछा रखा है. लगातार जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. कार्रवाई कर रही है और जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त जिला बनाने को लेकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है.